फॉर्च्यूनर ने बस मे मारी टक्कर, 9 की मौत और 28 जख्मी

नवसारी। गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बस और एसयूवी की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोग जख्मी हो गए हैं। बस सूरत से वलसाड जा रही थी। पुलिस ने बताया कि फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने गाड़ी पर से संतुलन खो दिया और दूसरी लेन पर आ रही बस से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुए लोग अंकलेश्वर की प्रो लाइफ केमो फार्मा के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। हादसे में एक बस में सवार यात्री की मौत हो गई है। हादसे के बाद बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया। यह हादसा नवसारी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने फॉर्च्यूनर से मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। शवों को बाहर निकालने के लिए एसयूवी को गैस कटर से काटना पड़ा है। टक्कर की वजह से बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें फंसे घायलों को भी निकालने के लिए गाड़ी के कुछ हिस्से को काटना पड़ा। इसकी वजह से घायलों तक राहत पहुंचने में थोड़ी देरी हुई है। अल सुबह हुए इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे 48 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को सड़क के किनारे लगवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर को हादसे के बाद घबराहट में हार्ट अटैक आ गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निजी बस अहमदाबाद से शताब्दी समारोह देखकर वलसाड लौट रही थी। जबकि फॉर्च्यूनर वलसाड के रास्ते भरूच जा रही थी। बस में सवार सभी यात्री वलसाड के रहने वाले हैं। हादसे में घायल 11 लोगों को नवसारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 17 लोगों को इलाज के लिए वलसाड के डॉक्टर हाउस में स्थानांतरित किया है और एक अन्य घायल को इलाज के लिए सूरत सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *