फुटबाल क्रांति शासकीय नहीं, नागरिकों का अभियान:कमिश्नर

शहडोल में चैलेंज कप फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति शासकीय अभियान नही है बल्कि शहडोल संभाग के नागरिकों एवं खिलाड़ियों और युवाओं का अभियान है। उन्होंने कहा है कि बच्चें और युवा टी.व्ही. और मोबाइल से हटकर खेल के मैदान में खड़े है, खेल रहे है और अपने साथियों को खेलने के लिए प्रेरित कर रहे है यही फुटबाल क्रांति है। उन्होेंने कहा कि शहडोल संभाग में फुटबाल के खेल को बढ़ाने हेतु जो भी व्यक्ति या संस्था प्रयास करेगी प्रशासन उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। कमिश्नर ने कहा कि, शहडोल संभाग के सभी संभ्रात और साधन सम्पन्न नागरिकों को फुटबाल क्रांति में योगदान करना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज साउथ ईस्टर्न रेल्वे शहडोल के सौजन्य से आयेाजित चैलेंज कप फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोंधित कर रहे थें। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि, वे अपना जन्मदिन और अन्य उत्सव फुटबाल खिलाड़ियोें के साथ मनाए  और फुटबाल खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करें। उन्होंने कहा कि अपने गांव और शहर का परिवेश कैसा हो यह वहां के नागरिक तय करते है। कमिश्नर ने कहा कि फुटबाल क्रांति के माध्यम से मै यह अपील करता हं कि हम अपना आचरण देशहित में सुधारें और जो काम करे वह श्रेष्ठता के साथ करें। समारोह को सम्बोंधित करते हुए सहायक अभियंता रेल्वे श्री अंकित यदुवंशी ने कहा कि रेल्वे द्वारा प्रतिवर्ष शहडोल में किक्रेट, बैडमिंटन, फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है। समारोह का सम्बोंधित करते हुए सचिव एनईआई श्री एके मोहन्ती ने कहा कि शहडोल संभागीय मुख्यालय में रेल्वे का बहुत पुराना ग्राउण्ड है पहले इस ग्राउण्ड में फुटबाल की राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओ´ का आयोजन होता था धीरे-धीरे फुटबाल का ग्रेवल समाप्त होने के कारण फुटबाल की गतिविधियों में कमी आई है इस बार चैलेंज कप फुटबाल प्रतियोगिता में शहडोल संभाग की लगभग 40 टीमें शामिल हुई और अपने खेल का प्रदर्शन किया है। श्री मोहन्ती ने कहा कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में फुटबाल को शहडोल संभाग में नई ऊचाईयां मिलेगी। शहडोल में फुटबाल की जो ग्रेवल और ख्याति थी वह पुनः स्थापित होगा। समारोह को फिजियोथैरपिष्ट श्री प्रमोद पाण्डेय, न्यूट्रीशियन एडवाइजर श्रीमती आशा रानी धुर्वें ने भी सम्बोधित किया। फाइनल मैच एनईआई और विचारपुर फुटबाल क्लबों के माध्य खेला गया जिसमें विचारपुर की टीम ने एनईआई टीम को एक गोल से पराजित किया। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरूस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री मनोज बहेरा, प्राचार्य रघुराज स्कूल श्रीमती आभा त्रिपाठी, श्री रईश खान, श्री जकारिया फारूख सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *