फिल्मी अन्दाज मे वाहन छोड़ फरार हुए चालक

फिल्मी अन्दाज मे वाहन छोड़ फरार हुए चालक
अवैध रूप से कोयले का किया जा रहा था परिवहन, पुलिस कार्यवाही पर उठ रहे सवाल
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर डाला घाट में पुलिस ने रविवार सुबह कार्यवाही करते हुए कोयले से लदे तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया। जिसमे अवैध रूप से उत्खनन करने के बाद कोयला लोड कर माफिया परिवहन करने की फिराक में थे।वही आरोपी ट्रैक्टर चालक हमेशा की तरह फिल्मी अंदाज में कूदकर भाग खड़े हुए। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवलपुर डाला घाट से यह कार्यवाही की गई है मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोयले से लदे तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया है । जबकि आरोपी पुलिस को देखकर वाहन से कूदकर फरार हो गए । अवैध कोयले से लोड ट्रैक्टरों को पुलिस ने जप्त कर खनिज अधिनियम एवं चोरी का मामला दर्ज कर अपनी पीठ थपथपाते दिख रही है।
अवैध कारोबारियों का गढ़
विदित हो कि सोहगपुर क्षेत्र में एक लंबे अरसे से रेत एवम कोयले का अवैध कारोबार फल फू ल रहा है। जिसमे अब तक थाना पुलिस की कार्यवाही संदेहास्पद रही है। सोहगपुर पुलिस के हत्थे माफिया नहीं चढ़ पा रहे थे। लेकिन रविवार को पुलिस अधीक्षक के तल्ख लहज़े में दिए गए निर्देश के बाद सोहगपुर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध कोयले से लदे ट्रैक्टर तो जप्त कर लिए लेकिन पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी फिल्मी अंदाज में फरार हो गए। और वहां पहुची सोहागपुर थाना पुलिस की टीम तमाशबीन बने तमाशा देखते रह गए।
दूसरे थानों की पुलिस से एसपी ने कराई थी कार्यवाही
थाना क्षेत्र में आए दिन रेत व कोयला चोरी के मामले सामने आते रहते हैं । कुछ माह पूर्व भी सोहागपुर क्षेत्र में रेत एवं कोयले के वाहनों को बुढ़ार एवम गोहपारू थानों की पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जप्त कर कार्यवाही की थी। झीरसागर सोन नदी से रेत की दिनदहाड़े चोरी हो रही थी। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने कई बार सोहागपुर थाना पुलिस को दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी । जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को लगी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने गोहपारू थाना प्रभारी को कार्यवाही के किए निर्देशित किया था। इसके बाद गोहपारु थाना पुलिस ने वहां से अवैध रूप से रेत से लोड वाहनों को भी जप्त किया था । वही दूसरी ओर इसी स्थान पर रेत चोरी करने जा रहे एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत बीते दिनों हो गयी थी। जिसके बाद मामला तूल पकड़ा और पुलिस अधीक्षक ने अन्य थानों के पलिस बल को वहां भेज कार्यवाही करानी पड़ी थी। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि इन सबके बावजूद थाना प्रभारी के खिलाफ आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई । जबकि अन्य थाना क्षेत्रों में ऐसा होने पर तत्काल ही थाना प्रभारियों की लाइन हाजिर कर दिया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *