फिर 14 दिन के लिये फिर बंद होगी नर्मदा एक्सप्रेस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
शहडोल संभाग की अत्यंत महत्वपूर्ण यात्री गाड़ी इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस एक बार फिर लगभग 14 दिनो के लिये रद्द रहेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के बरांझ स्टेशन पर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से चलने वाली दो ट्रेनों को निरस्त किया जायेगा। इनमे से बिलासपुर से इंदौर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक एवं इंदौर से बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 आगामी 6 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। गौरतलब है कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ की ट्रेनो को रद्द किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। रेलवे आये दिन किसी न किसी बहाने यात्री गाडिय़ो को अचानक निरस्त कर रही है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।