फिर बढ़े गैस के दाम, अब 792 पर
फरवरी मे दो बार बढ़ी कीमतें, जनता को रोज लग रहा झटका
उमरिया। मंहगाई की मार झेल रही जनता के लिये पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों ने नई समस्या पैदा कर दी है। कल एक बार फिर गैस के दामो मे 50 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई। जिससे कीमतें बढ़ कर 792 रूपये पर जा पहुंचे हैं। फरवरी मे यह दूसरा मौका है, जब सिलेण्डर के दाम बढ़ाये गये हैं। इससे पहले 4 फरवरी को कीमतों मे 25 रूपये की वृद्धि की गई थी। घरेलू गैस के दाम बढऩे से जहां रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है, वहीं पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि से मोटरसाईकिल पर आवागमन से लेकर टेक्सियों मे सफर और ट्रांसपोटिंग तक सब कुछ मंहगा हो जायेगा। जिसका असर चहुंओर मंहगाई के रूप मे सामने आयेगा।