फिर पकड़ा गया गांजे का जखीरा

बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र मे लंबे समय से गांजे की सप्लाई के कारोबार मे लिप्त दो आरोपियों को 2 किलो से ज्यादा नशीले पदार्थ की खेप के सांथ धर दबोचा है। आरोपियों के नाम मो. जाहिद पिता मो. अजीज 34 तथा मुकेश पिता चुन्नू लाल बैगा 20 दोनो निवासी ग्राम कंचनपुर थाना नौरोजाबाद बताये गये हैं। जो गत दिवस बिना नम्बर की मोटर सायकल पर गांजा लेकर रवाना हुए थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनो तस्करों को निगहरी से ग्राम बिलासपुर के बीच घेर कर पकड़ लिया। सांथ ही उनके कब्जे से बोरी मे 2.1 किलो गांजा, दो मोबाइल और एक मोटर साईकिल सहित करीब 1 लाख रूपये का मशरू का जप्त किया गया है। थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मरावी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन मे नशे के कारोबार पर नकेल कसने के मकसद से जिले भर मे अभियान छेड़ा गया है। पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *