फिर चूल्हे की ओर लौटी जिंदगी
दाम बढऩे से कम हुई गैस की रीफिलिंग, शोपीस बने उज्जवला के सिलेण्डर
बांधवभूमि, उमरिया
जंगलों की सुरक्षा और गृहणियों को खाना बनाते समय राख और धुएं की समस्या से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा देश मे महात्वाकांक्षी उज्जवला योजना लागू की गई थी। शुरूआती दौर मे इसे लेकर काफी रूझान देखा गया परंतु सिलेण्डर के दामो मे हुए भारी भरकम इजाफे के कारण लोगों का इससे मोहभंग होता जा रहा है। आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश रहवासी सिलेण्डर को भरवाना छोड़ कर वापस चूल्हे की ओर लौट पड़े हैं। जानकारी के मुताबिक जिले मे अब तक 50 हजार 700 परिवारों को उज्जवला योजना के तहत सिलेण्डर वितरित किये गये हैं। जिनमे से महज 20 प्रतिशत लोग ही इसे भरवा कर इस्तेमाल कर रहे हैं। उनमे से भी ज्यादातर शहरी क्षेत्र के हैं। ग्रामीणो द्वारा रीफिलिंग न करवाने से योजना के सिलेण्डर शो-पीस बन कर रह गये हैं। इससे एक बार फिर पेड़ों की कटाई का खतरा बढ़ गया है।
हितग्राहियों मे विस्तार
उल्लेखनीय है कि देश मे उज्जवला योजना की शुरूआत वर्ष 2016 मे हुई थी। प्रारंभ मे इस योजना से केवल अंत्योदय तथा बीपीएल के वे हितग्राही जो 2011 के सर्वेक्षण मे आर्थिक रूप से कमजोर पाये गये थे, को जोड़ा गया था। फिर इसका विस्तार करते हुए एसटी-एससी, विशेष पिछड़े और वनग्रामो से विस्थापित परिवारों को शामिल किया गया। इसके बाद मोटर साईकिल, फ्रीज, टीवी आदि न होने का शपथपत्र देने वाले भी इसकी जद मे लाये गये।
लाभ भी बढ़ता गया
उज्जवला के प्रथम चरण मे सरकार द्वारा पात्र हितग्राहियों के लिये सिर्फ सिलेण्डर और रेग्युलेटर की सिक्योरिटी मुफ्त की गई थी। जबकि चूल्हा और रीफिलिंग चार्ज लोन पर मुहैया कराई जाती थी। वर्तमान मे इस योजना के तहत सिलेण्डर, चूल्हा, पाईप, रेग्यूलेटर और रीफिलिंग चार्ज सब कुछ निशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
दामो बढ़ोत्तरी, सब्सिडी मे हुई कटौती
जिस तरह से योजना मे हितग्राहियों की कैटेगरी और सुविधाओं का विस्तार हुआ उसी रफ्तार से गैस सिलेण्डर की कीमतें भी परवान चढ़ती गई। जनवरी 2017 मे घरेलू सिलेण्डर का दाम महज 650 रूपये था, जिसमे लगभग 190 रूपये सब्सिडी मिलती थी। अर्थात उपभोक्ता को अपनी गांठ से करीब 460 रूपये देने पड़ते थे। वहीं अब सिलेण्डर रीफिलिंग का मूल्य 973 रूपये पर जा पहुंचा है। जबकि सब्सिडी घट कर 5 रूपये के आसपास रह गई है।
फिर चूल्हे की ओर लौटी जिंदगी
Advertisements
Advertisements