फिर उठी समान कार्य-समान वेतन की मांग
रोजगार सहायक, पंचायत सचिव कर्मचारी संघ ने सौंपा सीएम के नाम का ज्ञापन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
जिले मे एक बार फिर समान कार्य-समान वेतन की मांग उठने लगी है। गुरूवार को रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम का ज्ञापन जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इला तिवारी को सौंपा है। संघ के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल प्रजापति ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्राम रोजगार सहायक बीते12 वर्षों से केंद्र एवं राज्य सरकार की करीब 52 योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ कर रहे हैं। काम के दबाव मे कर्मचारियों की शारीरिक और मानसिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। कोरोना के कारण राज्य के करीब 25 रोजगार सहायक और सचिवों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा है। इन सभी समस्याओं के बावजूद उन्हें प्रतिमांह महज 9000 रूपये मानदेय दिया जा रहा है। जो कि अन्यापूर्ण है, अत: उक्त मानदेय बढ़ा कर 30 हजार रूपये किया जाय। इसके अलावा ज्ञापन मे ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के बदले निलंबन की प्रक्रिया लागू करने, निलंबन अवधि मे अन्य कर्मचारियों की तरह निर्माण भत्ता देने, ग्राम रोजगार सहायक की अचानक मृत्यु पर आर्थिक सहायता के रूप मे परिवार को निश्चित धनराशि देने, पंचायत सचिव की भर्ती मे समानता के सिद्धांत अनुसार ग्राम रोजगार सहायक को प्राथमिकता देने, ग्राम रोजगार सहायक नीति बनाने, जनपद मे स्वेच्छा से स्थानांतरण करने आदि मांगों का उल्लेख है। प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह परमार के निर्देश पर सौंपे गये ज्ञापन के दौरान रविशंकर सिंह, आशीष अग्रवाल, खेम करण सिंह, मिथिलेश, करकेली ब्लॉक के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद सिंह, मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, पाली ब्लॉक अध्यक्ष गणेश द्विवेदी सहित बड़ी संख्या मे सहायक एवं सचिव उपस्थित थे।
फिर उठी समान कार्य-समान वेतन की मांग
Advertisements
Advertisements