सामने आये 189 मरीज, 106 हुए डिस्चार्ज
उमरिया। जिले मे कल कोरोना के 189 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 106 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या 619 हो गई है। जिले मे महामारी से मरने वालों की तादाद 43 है। बुधवार को जिला मुख्यालय मे 28 नये पॉजिटिव पाये गये। जबकि करकेली मे 30, नौरोजाबाद मे 1, चंदिया मे 12, मानपुर मे 55 एवं पाली मे 63 संक्रमित चिन्हित किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कल 574 मरीजों के सेम्पल लिये गये हैं, वहीं 548 जांच रिपोर्ट आनी शेष बताई गई है।
फिर आई कोरोना मे तेजी
Advertisements
Advertisements