फिरोजाबाद में डेंगू से 55 लोगों की मौत, इसमें ज्यादात्तर बच्चे

फिरोजाबाद। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू के प्रकोप से 55 लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है,इसमें अधिकांश बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जिले में पिछले तीन दिनों से डेंगू और वायरल से किसी की भी मौत नहीं हुई है।
हालांकि अपुष्ट तौर पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू और वायरल से रोजाना औसतन पांच लोगों की मौत हो रही हैं। फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में डेंगू और वायरल के 171 नए मरीज भर्ती हुए, जबकि 160 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके अनुसार, डेंगू के जो रैपिड टेस्ट हुए हैं,उसमें 342 में से 107 सैंपल पॉजिटिव आए हैं, जबकि डेंगू के एलिसा टेस्ट में 172 पॉजीटिव एवं आईजीएम 257 में से 140 पॉजिटिव आए हैं। इसमें कहा गया है कि 140 टेस्ट कोविड-19 के भी किए गए जिसमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है। जिलाधिकारी ने चार सदस्यों की समिति बनाई है जो अब तक हुई 55 मौतों के बारे में मृतकों के घर जाकर जानकारी एकत्र करेगी ताकि मौतों की वजह के प्रकार का पता लगाया जा सके।
इस बीच, स्वयंसेवी संस्थाओं उद्योगपतियों व राजनीतिक दलों ने आगे आकर मदद के हाथ बढ़ाते हुए रक्तदान शिविरों का आयोजन शुरू कर दिया है।इससे रक्त के अभाव में किसी की मौत न हो और एकत्रित रक्त से प्लेटलेट निकालकर मरीजों को चढाया जा सके।संगठनों में साथी फाउंडेशन एवं उद्योगपतियों की संस्था सिंडिकेट भी शामिल है। एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 300 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इधर, मेडिकल कॉलेज के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में मरीज के तीमारदारों को भोजन के पैकेट वितरित करने व गंभीर रोगियों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *