फिजियोथेरेपिस्ट के सहयोग से इंडिया ‘फिट और सुपर हिट’ रहेगा

पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट की 60वीं नेशनल कॉन्फ़्रेंस का उद्घाटन नेशनल कॉन्फ़्रेंस का उद्घाटन
अहमदाबाद| वर्कआउट फ़ॉर फ़िट इंडिया के मध्यवर्ती विचार के साथ अहमदाबाद में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ फिजियोथेरेपिस्ट (IAP) की नेशनल कॉन्फ़्रेंस 2023 में वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बच्चों, युवाओं तथा बड़ों;हर आयु के लोगों की विभिन्न शारीरिक कठिनाइयों के निवारण में फिजियोथेरेपिस्ट सहयोगी बनते हैं। उन्होंने कहा कि अचानक दुर्घटना का शिकार होने वाले मरीज़ को केवल शारीरिक कष्ट से ही नहीं, बल्कि मानसिक आघात से उबारने का कार्य भी फिजियोथेरेपिस्ट करते हैं। केन्द्र सरकार ने फिजियोथेरेपी को एक प्रोफ़ेशन के रूप में मान्यता देकर देशभर के फिजियोथेरेपिस्ट को आज़ादी के अमृतकाल में सबसे बड़ी भेंट दी है, जिसकी वे 75 वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब फिजियोथेरेपिस्ट के मान-सम्मान में वृद्धि होने के साथ-साथ उन्हें नई पहचान प्राप्त हुई है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के साथ भी फिजियोथेरेपिस्ट को जोड़ा गया है। सरकार के ऐसे विभिन्न क़दमों से भारत सहित विदेश में भी फिजियोथेरेपिस्ट को मरीज़ों के उपचार में सरलता हुई है।
 मूल में आत्मनिर्भरता का विचार
मोदी ने कहा कि किसी भी समस्या से अधिक मज़बूत होती है हमारी ‘आंतरिक शक्ति’। फिजियोथेरेपी की यह प्रेरणा गवर्नेंस में भी उतनी ही उपयोगी बनती है। ग़रीबों को बैंक खातों, शौचालय की सुविधा, नल से जल योजना के माध्यम से देशवासियों को सोशल सिक्योरिटी का अहसास हो रहा है, जिसके फलस्वरूप आज देश के नागरिक अपने सपने पूरे करने का साहस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी के मूल में आत्मनिर्भरता का विचार है। उन्होंने कहा कि विकास को जनांदोलन बनाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना, फ़िट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियानों में जनभागीदारी बढ़ती दिखाई देती है। छोटे शहरों में स्पोर्ट्स इन्फ़्रास्ट्रक्चर बढ़ने के साथ फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका भी अधिक महत्वपूर्ण बन रही है। उन्होंने कहा कि फ़ैमिली डॉक्टर रखने के साथ अब फ़ैमिली फिजियोथेरेपिस्ट का प्रचलन भी बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने सभी फिजियोथेरेपिस्ट का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी ‘राइट पोश्चर, राइट हैबिट्स, राइट एक्सरसाइज़’ के लिए देशवासियों को शिक्षित करें। साथ ही फिजियोथेरेपी के साथ योग सीखने से उपचार में गति आएगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि फिजियोथेरेपिस्ट के सहयोग से ही इंडिया ‘फ़िट और सुपर हिट’ रहेगा।
बुजुर्गों का उपचार जटिल तथा चुनौतीपूर्ण
इस अवसर प्रधानमंत्री ने फिजियोथेरेपिस्ट को स्वानुभावों का दस्तावेज़ीकरण करने की प्रेरणा देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञान बाँटने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मरीज़ों में एक बड़ा वर्ग बड़े-बुज़ुर्गों का है। दुनियाभर में बुज़ुर्गों का उपचार जटिल तथा चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। ऐसे में टेली मेडिसीन के ज़रिये योग एवं फिजियोथेरेपी उपचार के अवसर बढ़े हैं। हाल ही में तुर्किये तथा सीरिया में विनाशकारी भूकंप से आए संकट में भी टेली मेडिसीन बहुत उपयोगी रही है।
 ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना से जी-20 की अध्यक्षता:सीएम
इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा आयोजित 60वीं राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस के उद्घाटन सत्र में उपस्थित तथा सत्र की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि देश के अन्य राज्यों तथा विदेश से गुजरात पधारे अतिथियों का महात्मा मंदिर, सरदार पटेल और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी की धरती पर स्वागत है। उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ़्रेंस का गुजरात में आयोजन होने पर सभी गुजरातियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज़ादी के अमृतकाल में है। अमृतकाल के आरंभ में ही भारत को G20 की अध्यक्षता मिली है, जो समग्र देश के लिए गौरव का अवसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘वसुधैव कुटुम्बम्’ की भावना के साथ G20 की अध्यक्षता कर रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम् अर्थात् समग्र विश्व एक परिवार और परिवार तभी सुखी रह सकता है, जब परिवार के सदस्य स्वस्थ, फ़िट हों और फ़िटनेस के लिए फिजियोथेरेपी का महत्व सर्वाधिक है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *