फार्म हाऊस से हजारों का माल पार
बांधवभूमि, उमरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड़ार मे अज्ञात बदमाशों द्वारा एक फार्म हाउस से करीब 40 हजार रूपये मूल्य की सामग्री चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के अनुसार चोर बीती रात गांव मे स्थित अधिवक्ता विनोद सिंह बघेल के फार्म हाउस का ताला तोड़ कर घुसे और वहां रखी मोटर, ओपन स्टार्टर, सीलिंग फैन, गेहूं तथा अन्य सामग्री उड़ा कर ले गये। श्री सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिविल लाईन चौकी के एएसआई माधव सिंह ने फार्म हाउस से थोड़ी ही दूर झाडिय़ों से चोरी की गई दो बोरी धान एवं ताला काटने की आरी बरामद की है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
बांधवभूमि, उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बांधा मे कल एक युवक द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील ङ्क्षसह पिता जैन ङ्क्षसह गोंड 22 निवासी ग्राम बांधा रथेली द्वारा शनिवार की सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित मैरहार के खेत मे लगे एक पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गया। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने पुलिस को इस बात की खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। थाना कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।
ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत
बांधवभूमि, उमरिया। बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत गिंजरी के डाउन लाइन मे ट्रैक के बीच मे एक अज्ञात युवक की लाश पाई गई है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र करीब 25 वर्ष की बताई गई है। जिसकी मौत ट्रेन से कट जाने की वजह से हुई है। इस मामले को आत्महत्या की दृष्टि से देखा जा रहा है। हालांकि अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है। व्यक्ति की पहचान के लिए उसके पास पाई गई वस्तुओं को सुरक्षित रखा गया है। जिसकी शिनाख्त की पूरी कोशिश की जा रही है।
एक्सीडेंट मे घायल वृद्ध की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोदरगवां मे एक्सीडेंट से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम संतलाल सिंह पिता जारू सिंह परस्ते 65 निवासी ग्राम खोदरगवां का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों संतलाल का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल कॉलेज शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।