फाईलेरिया समन्वय समिति की बैठक आज
उमरिया। राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस आगामी 6 जनवरी से 13 जनवरी 2022 तक मनाया जाएगा। इस दौरान दो वर्ष से कम के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को छोड़ कर अन्य सभी व्यक्तियों को एलवेण्डाजोल 400 मिली ग्राम एवं डीईसी 100 मिली ग्राम गोली आयु अनुसार समक्ष मे सेवन कराई जायेगी। सांथ ही छूटे हुए जन समुदाय को आगामी एक सप्ताह तक दवा का सेवन कराकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाना है। राष्ट्रीय फ ाईलेरिया कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु द्वितीय जिला कोआर्डिनेशन की बैठक 20 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।