पैराडाईज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे बीसीसी नागौद को दी शिकस्त
उमरिया। वीटीसीए नागपुर ने 24वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट के फाईनल मे प्रवेश कर लिया है। कल उसने बीसीसी नागौद को 59 रनो से करारी शिकस्त दी। प्रतियोगिता के पहले मैच मे वीटीसीए नागपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 180 रन बनाये। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीसी नागौद की टीम 17.4 ओवर मे सिर्फ 121 रन ही बना सकी। इस तरह वीटीसीए नागपुर पूल-1 फईनल मे पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। इस मैच के खिलाड़ीशैलेश बोंडेकर रहे, जिन्हे सिटी मोबाइल के प्रोप्राईटर मनोहर मेहानी द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया।
भोपाल ने हांसिल की जीत
दूसरा मैच भोपाल एवं बुढार के मध्य खेला गया। जिसमे भोपाल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बुढार ने 158 रन बनाये जिसके जवाब मे भोपाल ने 19वें ओवर मे ही 159 रन बना कर मुकाबला जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच रीतेेश रहे जिन्हे पैराडाइज के पूर्व कप्तान मान सिंह द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव मानसिंह, कार्यकारी सचिव नीरज चंदानी, देवानन्द स्वामी, संतोष गुप्ता, धर्मराज सिंह, जनसंपर्क अधिकारी गजेन्द्र द्विवेदी, पूर्व पीआरओ सीएल पटेल, रवि वर्मा, बृजेश शर्मा, बाबूलाल भिवानिया, संतोष खरे, राजेन्द्र कोल, योगेश द्विवेदी, श्रीधर राव, आशीष राय, सुजीत सिंह, राज राजपूत, मोइन्नुददीन अंसारी, हिमांशु यादव आदि उपस्थित थे।
फाईनल मे पहुंची नागपुर की टीम
Advertisements
Advertisements