फांसी लगाकर युवती ने दी जान
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत विंध्या कॉलोनी नौरोजाबाद मे एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतिका का नाम सविता सिंह पिता देव सिंह गोंड़ 25 निवासी खोदरगवां बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सविता रात मे अपने घर मे पंखा पर साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई। काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह पंखे पर लटक रही थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
डम्फर की ठोकर से वृद्ध गंभीर
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिया मे डम्फर की ठोकर लगने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक रमई पिता मगानी कोल 65 निवासी ग्राम कौडिया जो किसी काम से पैदल जा रहा था, तभी डम्फर क्रमांक एमपी 54 जीए 0359 का चालक ने जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से वृद्ध को गंभीर चोटे आई है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने डम्फर चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बचहा मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि रामभजन पिता रामनरेश जायसवाल 26 निवासी ग्राम बचहा के साथ उसे के गांव के राजबली उर्फ राजा पिता अजारी कोल ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।