फांसी लगाकर युवती ने दी जान
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंर्तगत ग्राम लखनौटी मे एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतिका का नाम पप्पी सिहं पिता राममिलन सिहं गोंड 16 निवासी ग्राम लखनौटी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पप्पी रात मे अपने घर मे पंखा पर सस्सी का फंदा बनाकर लटक गई। काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह पंखे पर लटक रही थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
एक्सीडेंट से घायल महिला की मौत
उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुब्बार पाली मे एक्सीडेंट से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमती अंकिता पति राजनारायण निगम 38 निवासी बडवारा थाना बडवारा जिला कटनी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों महिला का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडीकल अस्पताल जबलपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।