फांसी लगाकर पिता ने किया सुसाइट

बच्चों ने कहा-सूदखोर से परेशान होकर पिता ने उठाया आत्मघाती कदम
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सरकार सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही की लाख दावे कर रही रही लेकिन आज भी सूदखोरों के चंगुल में फंसे कर्ज में डूबे परेशान लोग मौत को गले लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला शहड़ोल जिला मुख्यालय कल्याणपुर में सामने आया है ,जहां सूदखोर से परेशान एक परिवार के मुखिया ने अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर मौत को गले लगा लिया। मृतक के परिवार के लोगो का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले श्याम सुंदर गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर उनके पिता बिंदेश दहिया ने फांसी लगाकर सुसाइट कर लिया है। मामले के जानकरी लगते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामला कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। कोतवाली अन्तर्गत कल्याणपुर में रहने वाले बिंदेश दहिया ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। ङ्क्षबदेश के आत्महत्या करने की मुख्य वजह उनके बेटा राहुल दहिया व बेटी पड़ोस में रहने वाले कथित श्याम सुंदर गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइट करना बता रहे, बच्चो का आरोप है कि श्याम सुंदर ने उनके पिता को ५० हाजर रूपए ब्याज पर रकम दिया था, जिसका ब्याज का स्याज लगाकर ३ से ४ लाख रूपए बना लिया था, जिसके लिए आए दिन घर पर आकर धमकी देता था, जिससे परेशान होकर बिंदेश ने फांसी पर झूल कर सुसाइट कर लिया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। वही इस मामले में नावगत कोतवाली प्राभारी योगेंद्र सिह परिहार का कहना है कि एक व्यक्ति के सुसाइट की सूचना प्राप्त हुई है। मर्ग कायम कर कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

घर मे घुसकर महिला के साथ दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पहले भी जंगल मे कर चुका है घिनौनी हरकत, लोक लज्जा के डर से महिला ने नही की थी शिकायत
बांधवभूमि, शहडोल। शहडोल में इन दिनो लगातार दुरचार के मामले सामने आ रहे है। दुरचार के बढ़े मामलों के बीच जिले के गोहपारू पुलिस ने एक ने एकं ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है। जो कच्चे मकाना के खप्पर तोड़कर घर मे घुसकर महिला का मुंह दाबकर दुराचार करने दुराचारी को २४ घन्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी उक्त महिला के साथ पूर्व में भी जंगल मे दुराचार किया था। दुराचार के बढ़ते मामलों के बीच खास बात ये है कि पुलिस दुरचार के मामलों के आरोपी समय रहते पकड़ कर कर्यवाही करते हुए, उनके गुनाहों के सज़ा दिला रही है। अभी हाल में ही एक ९२ साल की व्रद्धा से जंगल मे दुरचार के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया था। गोहपारू थानां क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि २०-२१ की दरमियानी रात्री नवगंवा निवासी हेतराम चौधरी उसके मकान का खप्पर निकाला कर घर मे घुस आया और सो रही महिला का मुंह दबाकर उसके साथ दुराचार किया। किसी तरह से उसके चंगुल से छुटी महिला ने जब मदद की गुहार लगाई तो मद के लिए आई परिवार के लोगो को देख हेतराम भाग खड़ा हुआ। महिला की शिकायत पर गोहपारू पुलिस ने उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर उसे २४ घन्टो के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे कि पकड़ा गया शख्स उक्त महिला के साथ पूर्व में खन्नौधि के जंगल मे दुराचार किया था। लोक लज्जा के डर से मामले की जानकारी न तो परिजनों और न ही पुलिस को दी थी, जिसका नतीजा हौसले बुलंद उस सख्स ने एक बार नापाक हरकत की, जो अब सलाखों के पीछे अपने गुनाह का पश्चाताप कर रहा है। वही इस मामले में गोहपारू थानां प्राभारी सुभाष दुबे का कहना है कि महिला की शिकायत पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द ही उसे पकड़ लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *