फांसी लगाकर दो लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेली मे एक किशोरी ने अपने घर के पीछे बाडी मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका का नाम रोशनी पिता राजाराम बैगा 13 साल निवासी ग्राम बेली बताया गया है। वही नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सकरवार मे रामनरेश गुप्ता के खेत मे छुला के पेंड मे एक युवती का शव लटकता पाया गया। जिसकी पहचान कुमारी मालती पिता लाला बैगा 16 साल निवासी ग्राम सकरवार के रूप मे की गई। दोनों मामलों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम माला हाल उर्दना मे एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की का अपहरण किसी अज्ञात आरोपी ने कर लिया है। परिजनों ने इस मामले मे मानपुर मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संभवत लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है जिसकी तलाश जल्दी ही कर ली जाएगी।
वृद्ध पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम छादाखुर्द निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे वृद्ध को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना बद्री प्रसाद यादव पिता परवतवा यादव 65 साल निवासी ग्राम छादाखुद के साथ हुई है। बताया गया है कि बद्री प्रसाद पर संतपाल यादव, मनोज यादव एवं निरसिया बाई यादव सभी निवासी छादाखुर्द ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक की ठोकर से युवक गंभीर
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम मझखेता मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक परमलाल पिता जोगे भुर्तिया 30 निवासी मझखेता किसी काम से कही जा रहा था, तभी रास्ते मे अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।