उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पडवार मे एक युवती ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका का नाम प्रियंका पिता सोनेलाल चौधरी17 वर्ष बताया गया है। वही पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सास मे एक अधेड़ का शव पेड़ पर लटता पाया गया। मृतक की पहचान लाला बैगा पिता जटाई बैगा 50 साल निवासी ग्राम सास के रूप मे कि गई। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक पर कई लोगों ने किया हमला
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम दुलहरा निवासी एक 35 वर्षीय युवक के साथ कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना कौशल सिहं पिता वियज बहादुर सिहं 35 निवासी ग्राम दुलहरा के साथ हुई है। बताया गया है कि कौशल पर बुददू बैगा, रोहित बैगा, मुन्ना बैगा सभी निवासी मानपुर ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 427, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।