एक्सीडेंट से घायल दो युवकों की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों मे हुये सडक हादसे मे घायल कल दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हीरालाल पिता गणेश प्रसाद विश्वकर्मा 70 निवासी वार्ड क्र. 6 पाली का विगत दिवस एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल कालेज जबलपुर मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। वही दूसरी घटना शहर के वन विभाग निगम समीप सुजीत पिता विजय बघेल 45 निवासी उमरिया को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अपेक्स अस्पताल जबलपुर मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम इटमा मे एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका का नाम छोट्टी कोल पिता मारू कोल 50 निवासी इटमा बताया गया है। वही चंदिया तहसील के ग्राम कोयलारी मे जगतपाल सिंह पिता पुष्पराज सिंह 23 अपने घर मे फांसी लगा ली । दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।