उमरिया। जिले नौरोजाबाद थाना अंतर्गत अलग-अलग गामों मे कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी मे एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम केशव सिंह पिता पूरन सिंह गोंड़ 25 साल बताया गया है। इसी थाना अंतर्गत ग्राम बरही मे कुमारी मीना पिता टीडू बैगा18 सालअपने घर पर पंखा मे रस्सी का फंदा बना कर लटक गई। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
नाबालिग से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पनपथा मे किशोरी के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गोलू तोमर एवं महेश बर्मन दोनों निवासी ग्राम चिल्हारी द्वारा 14 वर्षीय बैगा आदिवासी बच्ची के सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। बच्ची द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपियों ने मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 354ध, 506, 34 के तहत मामला कायम किया गया है।
दो भाईयों के साथ आरोपियों ने की मारपीट
उमरिया। नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम निपनिया मे दो भाईयों के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह अपने भाई अजय सिंह उर्फ भोलू निवासी निपनिया अपने खेत मे काम कर रहा था, तभी छोटू गुप्ता, ध्रुव शुक्ला, राजा बर्मन व पप्पू गुप्ता सभी निवासी करकेली वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
दो महिलाओं से की मारपीट
उमरिया। जिले की पाली थाना पुलिस ने अलग-अलग दो मामले पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार धौरई निवासी सुख्खीबाई पति ननका अगरिया 61 के साथ उसी के गांव के गुड्डू अगरिया द्वारा गाली गलौज व मारपीट सहित जान से मारने की धमकी दी है। इसी तरह ग्राम मुदरिया मे श्रीमती छविबाई पति मणिराज सिंह 30 साल से गांव के ही दिलराज सिंह द्वारा गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों मामले पर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरु की गई है।