फांसी लगाकर कर तीन लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल तीन लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धवईझर मे एक युवक ने अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम सुशील सिंह पिता संभू सिंह 25 साल बताया गया है। इसके अलावा पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नौगई मे एक युवक अपने कमरे मे फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। मृतक का नाम सुरेश सिंह पिता स्व.भैरव सिंह 38 बताया गया है। वही नौरोजाबाद थाना के ग्राम कोहका मे विजय सिंह मार्को 35 साल अपने घर मे फांसी लगा ली । सभी मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
बाईकों की भिड़ंत मे युवक की मौत, दो गंभीर
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर मे बुधवार को दो बाईकों मे हुई भीषण भिड़ंत से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अवध नरेश पिता शिवधारी 38 निवासी ग्राम परासी बताया गया है। इस हादसे मे राजा पिता जमुना जायसवाल एवं सलीम खान पिता मुख्तार खान 20 निवासी ग्राम परासी गंभीर रूप से घायल हो गये। यह दुर्घटना गौतमान मोहल्ला के सामने हुई। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने की व्यवस्था की।
पोस्टमार्टम के उपरांत युवक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।