शहडोल/सोनू खान। जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साखी में १६ वर्षीय छात्रा ने रविवार को फांसी पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला है जिस पर उसने जैतपुर में पदस्थ पुलिसकॢमयों के नाम लिखे हैं। घर के सदस्य धान कटाई के लिए गए हुए थे, मृतका एवं उसकी छोटी बहन घर पर थे। छोटी बहन कुछ देर के लिए पानी लेने के लिए बाहर गई जब वह वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से लगा हुआ था। काफी आवाज देने के बाद भी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो छोटी बहन नें सीढ़ी की मदद से दीवाल लांघकर ने घर के अंदर गई और वहां उसने अपनी बहन को फांसी के फंदे से झूलता पाया, बड़ी मशक्कत के बाद उसने फंदा काटकर अपनी बहन को नीचे उतारा और आसपास के लोग व परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही जैतपुर थाने से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है एवं मृतिका के पास से मिले सुसाइड नोट को भी पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने मौके से जो सुसाइड नोट बरामद किया है उसमें लिखा है कि मेरे मरने के पीछे किसी और का हाथ नहीं है बल्कि जैतपुर पुलिस में पदस्थ आरक्षक गुड्डू यादव का हाथ है। इसलिए अगर कोई कानूनी कार्यवाही हो रही हो तो किसी और पर नहीं बल्कि गुड्डू यादव पर हो। गुड्डू यादव के साथ तीन और लोग शामिल हैं जो कि मेरे और गुड्डू यादव के बारे में सब जानते थे।
कलेक्टर, एसपी के पहुंचने पर
शांत हुआ माहौल
कलेक्टर एवं एसपी के पहुंचने के बाद माहौल शांत हुआ देर रात जिले के संवेदनशील कलेक्टर सत्येंद्र ङ्क्षसह एवं संवेदनशील पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने का परिजनों को आश्वासन दिया है जिसके बाद परिजनों का आक्रोश कम हुआ। घटना के बाद तत्काल पुलिस कप्तान ने सुसाइड नोट में लिखें आरक्षक गुड्डू यादव को निलंबित कर दिया है। आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने मामले की जांच महिला प्रकोष्ठ की डीएसपी सोनाली गुप्ता को सौंपी है पूरे मामले की जांच डीएसपी सोनाली गुप्ता करके पुलिस कप्तान को जांच से अवगत कराएंगी।
फांसी मे झूली छात्रा, सुसाइड नोट मे पुलिसकर्मी का नाम
Advertisements
Advertisements