मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कटहार मे कल एक महिला द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गीता पति सुखदयाल बैगा 34 निवासी ग्राम कटहार द्वारा विगत दिवस घर से थोड़ी दूर स्थित झोंगा घियार हार मे लगे एक छुईला के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गई। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। मृतका के घर वालों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। थाना मानपुर पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
फांसी पर झूली महिला
Advertisements
Advertisements