फांसी के फंदे पर लटकता मिला पुलिस जवान का शव, सुसाइड नोट भी बरामद

शहडोल/सोनू खान। जिले के जैतपुर थाने में पदस्थ आरक्षक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. आरक्षक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, लेकिन पुलिस ने उसे सार्वजनिक नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक का नाम घनश्याम चढ़ार है, जो कि सागर जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी. जैतपुर थाने में वह पिछले 2 सालों से पदस्थ था। आरक्षक थाने में ऑफिस के काम काज देखा करता था। गुरुवार की सुबह खाना बनाने वाला व्यक्ति आरक्षक घनश्याम के घर पहुंचा, तो उसका दरवाजा खुला हुआ था खाना बनाने वाले ने जब दरवाजा खोला, तो आरक्षक का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला।उसने इसकी सूचना तत्काल थाने पहुंचकर थाना प्रभारी सुदीप सोनी दी. थाना प्रभारी खाना ने सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ तहसील कार्यालय के पीछे घनश्याम के घर पहुंचे। जहां आरक्षक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।आरक्षक कमरे में सीलिंग फैन से गमछे का फंदा बनाकर फांसी पर लटकता मिला. पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट में क्या लिखा है, उसे सार्वजनिक नहीं किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बकहो सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित
शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने ग्राम पंचायत बकहो के सचिव श्री समयलाल सिंह को म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। गौरतलब है कि जिला शहडोल की नवगठित नगरपरिषद बकहो में पंचायत कालीन कर्मियों के नियम विरूद्ध संविलियन किए जाने के संबंध में विभिन्न स्तर पर प्राप्त शिकायतों की जांच में एवं ग्राम पंचायत बकहो के मूल कर्मचारियों का संविलियन नगर परिषद बकहों में किए जाने की कार्यवाही हेतु गंठित समिति के सदस्य की हैसियत का तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत बकहो समयलाल सिंह जो वर्तमान में कार्यालय जनपद पंचायत बुढार में जो पदस्थ हैं, उनके द्वारा बिना किसी आवश्यकता के 39 मानदेय कर्मियों की नियुक्ति अंतिम कार्य दिवसों में प्रस्ताव क्रंमाक. 05 दिनांक 27/01/2020 से की गई थी, जो कि ग्राम पंचायत बकहो क्षेत्र के निवासी भी नहीं थे, प्रथम दृष्टया उनके पुत्र श्री भॅवर सिंह को भी इन्ही मानदेय कर्मियों में सम्मिलित किये जाने के दोषी पाये गये हैं। निलंबन अवधि में समयलाल सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बुढार होगा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *