फर्जी कर्मचारी बन कर रहा था बिजली बिलों की वसूली

गड़बड़ी की शिकायत के बाद विभाग ने कहा-ऑनलाईन पैसा जमा करें नागरिक
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे विद्युत कर्मचारी बन कर उपभोक्ताओं से बिजली के बिल वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों ने नागरिकों से अपने बिल ऑनलाईन जमा करने की अपील की है। फर्जीवाड़ा करने के आरोपी का नाम अर्पण तिवारी बताया गया है। जिसके खिलाफ पुलिस मे शिकायत की गई है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता (संचालन एवं संधारण) अभिषेक सिंह ने बताया कि उमरिया ग्रामीण वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्रों मे बिजली वसूली का कार्य कार्यालयीन लाईन स्टॉफ एवं उनके साथ कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। बीते कुछ समय से अर्पण तिवारी नामक व्यक्ति द्वारा स्वयं को कंपनी का कर्मचारी बता कर उपभोक्ताओं से अवैध रूप से बिजली बिलों की वसूली का कार्य किये जाने की शिकायतें सामने आ रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मामले की सूचना संबंधित थाना क्षेत्र मे दी गई है।
सतर्क रहें, ठगी से बचेंं
कार्यपालन अभियंता श्री सिंह ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की ठगी से बचने के लिये उपभोक्ता अपने बिलों का ऑनलाईन भुगतान करें। अथवा मुख्यालयवार तैनात तथा विभाग द्वारा अधिकृत कर्मचारियों को ही अपने बिल की राशि सौंपें। उनके अलावा किसी भी व्यक्ति को भुगतान न करें। गड़बड़ी महसूस होने पर तत्काल विभाग अथवा पुलिस को जानकारी दें।
जारी की गई कर्मचारियों की सूची
उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने विभाग ने बाकायदा कर्मचारियों की सूची जारी कर दी। कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि नागरिक बरबसपुर मुख्यालय मे भगवान दास साहू, महेंद्र सेन, सौखीलाल प्रजापति, दयाशंकर शुक्ला, सौरभ तिवारी, रतीलाल बैगा, लोढ़ा मे बिहारी लाल रजक, राम स्वयंवर कचेर, सुभाषचंद्र यादव, पवनकुमार रौतेल, मनीष कुमार यादव, राम मनोरे यादव, ददरी मे रामजी यादव, नीलेश साकेश, छत्रपाल सिंह राठौर, सुनील सिंह राठौर, उमेश रैदास, निगहरी मे तुलसी प्रसाद यादव, राजकुमार सिंह, राजेश सिंह, सूरज यादव, राजेश यादव, सुधीर सोंधिया, धमेंद्र महोबिया, भोला सिंह, श्यामधर शुक्ला, छोटे लाल सेन एवं सूरज रजक को ही बिजली बिल का भुगतान करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *