तेज रफ्तार कार पलटी, जैतपुर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के पास हुई घटना
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में बीती देर रात्रि एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई । इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बिना नम्बर की कार में सवार होकर बीते रात्रि चार युवक ग्राम कदौड़ी से जैतपुर की ओर आ रहे थे । इसी दौरान रास्ते मे ग्राम पिपरिया के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई । इस घटना में एक युवक की स्थल पर ही मौत हो गयी । जिसकी पहचान दीपू उर्फ दीपक बर्मन निवासी टिकुरी टोला बुढ़ार के रूप में की गई है। जबकिं कार में सवार तीन अन्य युवक घायल हो गए ।जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही मृतक के शव का पोस्ट मार्टम कराने शव की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार लाया गया है।पता चला है कि मृतक लगभग ढाई वर्ष पूर्व बुढ़ार में दर्ज एक गांजा प्रकरण में फरार चल रहा था। जबकिं उसके साथी पकड़े गए थी । इस मामले में उसकी पुलिस को तलाश भी थी। ऐसा बताया जा रहा है कि बीती रात्रि उक्त सभी युवक गांजे के तस्करी के सिलसिले में ही कही जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बहरहाल पुलिस द्वारा फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
फरार गांजा तस्कर की सड़क हादसे मे मौत, तीन घायल
Advertisements
Advertisements