फरार आरोपी शहडोल मे धराया
सात साल पहले बड़े भाई और साली पर किया था प्राण घातक हमला
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरौला मे अपने बड़े भाई पर जानलेवा हमले के फरार आरोपी को पुलिस ने 7 साल बाद शहडोल से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए सिविल लाईन पुलिस चौकी प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया है कि वर्ष 2014 मे आरोपी अमृत लाल पिता स्व. बल्ला गडारी 45 निवासी भरौला ने अपने ही बड़े भाई गोरेलाल 53 पर घर मे घुस कर टंगिया से हमला कर दिया था। यह हमला इतना खतरनाक था कि गोरेलाल हमेशा के लिये विकलांग हो गया। इस दौरान आरोपी ने भाई की साली कुसुम बाई पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले मे पुलिस ने अमृतलाल के विरूद्ध धारा 307, 324 का अपराध दर्ज किया था। बीते दिनो पुलिस को फरार आरोपी के शहडोल जिले के लालपुर ग्राम मे होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा चौकी प्रभारी सरिता ठाकुर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। जिसके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिनदहाड़े बाईक ले उड़े बदमाश
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत बिलसपुरिहा दफाई मेश टेन्ट हाउस के पास से बदमाश दिनदहाड़े एक बाइक उड़ा कर चंपत हो गये। शरीफ पिता युसूफ हुसैन 59 निवासी पांच नंबर कालोनी नौरोजाबाद ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस बिलसपुरिहा दफाई मेश टेन्ट हाउस के सामने खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 18 एम 4092, कीमत अस्सी हजार, अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
पिकअप की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 खन्ती टोला चंदिया निवासी मोहन कोल को एक पिकअप ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार कुशवाहा ढाबा के पास एनएच 43 रोड के पास से जा रहा था तभी सामने से आ रही पिकअप क्रमांक एमपी 25 जी 6268 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम नौगवा मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोधराम पिता हीरालाल अगरिया 28 साल निवासी ग्राम कटहार किसी काम से नौगवा जा रहा था जैसे ही वह बउआ बैगा के घर के पास के पास पहुंचा ही था तभी सुग्रीम अगरिया, भगवान दीन अगरिया, सुभान अगरिया सभी निवासी कटहार वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
महिला से की मारपीट
बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र.14 दफाई पाली मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमति उमा पति देवा कोल 35 निवासी वार्ड क्र.14 दफाई पाली के साथ उसका पति देवा कोल ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।