फरार आरोपी पर इनाम घोषित
उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हंा ने दुष्कर्म के फरार आरोपी पर दो हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होने बताया कि आरोपी अशोक साहू पिता मोहन निवासी छिल्पा जिला अनूपपुर द्वारा शादी का प्रलोभन देकर नौरोजाबाद निवासी एक नाबालिग युवती के सांथ दुष्कर्म किया गया था। पीडि़ता की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2) ताहि पास्कों एक्ट की धारा 5 एल 6 का अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई। इस दौरान आरोपी का कोई पता नही चल पाया है। एसपी श्री सिन्हा के मुताबिक जो कोई व्यक्ति अशोक साहू पिता मोहन साहू के संबंध मे ऐसी जानकारी देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके, उसे उक्त राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मामले मे भी हुई घोषणा
इसी तरह बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेढ़की निवासी मो. सबीब पिता वसीद खान के घर मे सेंध लगा कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुराने वाले आरोपी के संबंध मे जानकारी देने वाले को पांच सौ रूपये की राशि से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
फरार आरोपी पर इनाम घोषित
Advertisements
Advertisements