प्रौढ़ से मारपीट पर अपराध दर्ज
मानपुुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कछौआ मे एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस रामाधार पिता स्व.राम जियावन बैगा 55 निवासी ग्राम कछौआ के सांथ स्थानीय निवासी दुर्गा बैगा द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
उमरिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम छोटी बेल्दी मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना मे लक्ष्मीकांत पिता हेतराम द्विवेदी 40 घायल हुआ है। लक्ष्मीकांत की शिकायत पर राजेश द्विवेदी, राजकुमार द्विवेदी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वही दूसरे पक्ष ने भी थाने मे रिर्पोट दर्ज कराई है। राजकुमार पिता बाला प्रसाद द्विवेदी 33 ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर के सामने खडा था तभी लक्ष्मीकांत द्विवेदी, रामकृष्ण द्विवेदी वहां आ गये और गाली-गलौज करते हुये मारपीट की है। इस घटना मे पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ धारा 294, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।