प्रौढ़ के साथ की मारपीट
उमरिया। कोतवानी थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनिया मे एक प्रौढ़ के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की दादीलाल पिता रखानी बैगा 52 साल निवासी रोहनिया फूल सिंह के खेत मे काम कर रहा था तभी गोपाल पिता श्यामलाल बैगा निवासी रोहनिया वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक रामदयाल पिता शिवमंगल पटेल 35 निवासी नौगवा के साथ उसी के मोहल्ले के विकाश पटेल, रामकिशोर पटेल एवं उर्मिला पटेल द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम दैगवांकला मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस रामकली पति उमा प्रसाद कोल 65 वर्ष निवासी दैगवांकला के सांथ संजू कोल निवासी गदहा दफाई नौरोजाबाद द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।