प्रेमी शादी से मुकरा, लड़की ने खुद को लगाई आग

शहडोल में थाने में आत्मदाह की कोशिश, 6 महीने तक दुष्कर्म करता रहा पटवारी

बांधवभूमि, सोनू खान

शहडोल। शहडोल में प्यार में धोखा खाई एक लड़की ने थाने में खुद को आग लगा ली। करीब ७० फीसदी झुलसी युवती को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। इधर आरोपी प्रेमी को जेल भेज दिया गया है, इस मामले में एसपी कुमार प्रतीक ने अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर, महिला एसआई सविता सिंह को सस्पेंड कर दिया है। मामला शहडोल जिले के अमलाई थाने का है। जहां शुक्रवार रात को २६ साल की एक युवती ने थाने में आत्मदाह कर लिया। जिसमें वो बुरी तरह जल गई। युवती का तीन साल से जिले के रामपुर हल्का पटवारी बृजबहादुर कंवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी पटवारी जिले के जयसिंहनगर के बतौड़ी गांव का रहने वाला है। उसने शादी करने का बोलकर युवती से कई बार संबंध बनाए। युवती ने जब भी उससे शादी करने के लिए कहा तो वह टाल जाता था। अगस्त के पहले सप्ताह में भी युवती ने पटवारी को शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। युवती यह सदमा नहीं सह पाई, उसने शुक्रवार रात पटवारी के सामने थाने में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली।
12 अगस्त को भी की थी शिकायत
युवती ने १२ अगस्त को अमलाई थाने में शिकायत की थी। इसमें उसने पटवारी पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। पुलिस ने आरोपी पटवारी और युवती को थाने बुलाया था, यहां पटवारी ने शादी करने पर सहमति दी। पटवारी ने उसे आश्वासन दिया कि अपने घर वालों से बात कर २९ अगस्त तक शादी कर लेगा। आश्वासन के बाद युवती राजी हो गई और बिना एफआईआर कराए लौट गई। युवती के पिता भी नहीं हैं। वह एक स्व सहायता समूह से भी जुड़ी हुई है।
आश्वासन के बाद भी नहीं की शादी
पटवारी द्वारा दिए आश्वासन की तिथि २९ अगस्त निकलने पर युवती ने उसे कॉल किया तो पटवारी ने उत्तर नहीं दिया। कई बार कॉल करने पर जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो युवती ने पटवारी से सीधे बात की। उसने शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने २ सितंबर शुक्रवार को सीएम हेल्पलाइन में मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग रखी। इस पर पुलिस ने पटवारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी पटवारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस कार्रवाई के बाद युवती ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को भी बंद करा दिया।
थाने में पटवारी से बात करते समय लगाई आग
थाने में आरोपी पटवारी और युवती आपस में कुछ बातचीत करने लगे। दोनों थाने के मुख्य भवन के गेट पर आ गए। युवती ने अचानक ही अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर माचिस से आग लगा ली। उसके शरीर से आग की लपटें उठती देखकर थाने में मौजूद स्टाफ के हाथ पैर फूल गए। आग की लिपटें देख थाना प्रभारी मो. समीर व पुलिसकॢमयों ने युवती पर कंबल डालकर आग बुझाई। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे देर रात जबलपुर रेफर कर दिया। वह करीब ७०% झुलस गई है। अभी उसकी स्थिति नाजुक है। घटना की सूचना मिलने पर एडीजी डीसी सागर, एसपी कुमार प्रतीक सहित अन्य अफसर जिला अस्पताल पहुंचे। एडीजी ने बताया कि एफआईआर के बाद आरोपी पटवारी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। पटवारी और उसके बीच क्या बात हुई यह स्पष्ट नहीं है। युवती भी बयान देने की स्थिति में नहीं है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *