प्रेमी ने झगड़े के बाद मांगा मोबाइल तो किशोरी ने लगा ली फांसी

दो के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के सीधी थाना क्षेत्र मे प्रेमी से झगडे व मोबाइल वापस लेने से आहत होकर एक 17 वर्षीय  किशोरी ने फंसी लगाकर अपनी जीवल लीला समाप्त कर ली।  जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मृतका के तथा कथित प्रेमी एवं उसके बड़े भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बुदसार निवासी संदीप महरा पिता जगन्नाथ महरा 20 वर्ष का थाना क्षेत्र के ही ग्राम मुद्रीया टोला निवासी एक नाबालिग़ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। संदीप वर्तमान समय अहमदाबाद मे रहकर वही काम करता था। इसलिए उसने बात करने के लिए अपनी नाबालिग़ प्रेमी को एक मोबाइल भी दिलाया था। बीते दिनों दोनों के बीच, बात करते समय किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद तथा कथित प्रेमी ने नाबालिग से अपना मोबाइल वापस लौटाने के लिए कहा और गाँव मे रहने वाले अपने बड़े  भाई दिनेश महरा को नाबालिग के घर भेजा। दिनेश  लड़की के घर जाकर उससे मोबाइल लेकर आ गया। लेकिन कुछ घंटे बाद फिर से दिनेश के पास अहमदाबाद मे रहने वाले उसके छोटे भाई  संदीप का फोन आया और लड़की को दुबारा मोबाइल देने को कहा गया। इसके बाद ज़ब तथा कथित प्रेमी का बड़ा भाई लड़की के घर गया तो अंदर से दरवाज़ा बंद था। आवाज लगाने पर भी ज़ब दरवाज़ा नहीं खुला तो उसने दरवाजे के गैप से झांककर देखा तो अंदर नाबालिग फांसी के फंदे मे लटके तड़प रही थी। उसके पैर ज़मीन तक टच हो रहे थे। जिसके बाद दिनेश ने किसी तरह धक्का देकर दरवाजा खोला और नाबालिग को फांसी के फंदे से अलग किया। तब तक नाबालिग़ की साँसे चल रही थी। उसने तत्काल ही अपने एक दो साथियों को बुलाया और मोटर सायकिल मे नाबालिग को जैसे तैसे लादकर उसे अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन रास्ते मे ही नाबालिग ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने लगाए ह्त्या के आरोप
घटना के समय मृतिका का पिता खेत जबकि माँ एवं छोटी बहन जंगल गए हुए थे। घटना की जानकारी लगते सभी घर आए, जहाँ परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की ह्त्या की गयी है। बहरहाल पुलिस ने पहले मर्ग कायम किया और फिर जांच उपरान्त
तथा कथित प्रेमी संदीप महरा  व उसके बड़े भाई दिनेश महरा  के खिलाफ आत्म ह्त्या दुष्प्रेरण के तहत धारा 305,34 का मामला दर्ज करते हुए बड़े भाई दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अहमदाबाद मे रहने वाले मृतिका के तथा कथित प्रेमी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
इनका कहना है
आत्म ह्त्या दुष्प्रेरण का मामाला दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा  आरोपी भी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।
ब्रजेन्द्र मिश्रा
थाना प्रभारी, सीधी
सेंधमारी कर चोरो ने पार किए नकद समेत लाखों के जेवरात
सोहगपुर थाना क्षेत्र के निपानिया व कटहरी  गाँव मे हुई वारदात, पुलिस बनी अनजान
शहडोल। जिले मे इस समय  चोरो ने आतंक मचा  रखा है। एक बार फिर चोरो ने सोहागपुर  थाना क्षेत्र के ग्राम निपानिया व कटहरी मे  सेंधमारी कर नकद समेत लाखों के जेवरात ले उड़े। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार थाना ग्राम निपानिया निवासी समय लाल वर्मा बीते रात्रि पत्नी के साथ घर मे सो रहे थे। इसी दौरान दूसरे कमरे मे घर के पीछे से सेंधमारी कर चोरो ने अंदर धावा बोला। जहाँ आलमारी मे रखें 12 हजार रुपए नकद  समेत लगभग दो लाख रुपए कीमत का जेवरात पार कर दिया। इसी प्रकार ग्राम कटहरी निवासी बाबू नायक के मकान मे भी सेंधमारी कर लगभग दो लाख रुपए के जेवर पार पार दिए। हालाकि थाना पुलिस केवल कटहरी गांव मे चोरी की जानकारी मिलने की बात कह रही है। वहीं निपानिया गांव मे हुई चोरी की वारदात से अब तक पुलिस अपने आपको अनजान बता रही है। जबकि परिजनों द्वारा इसकी जानकारी  थाना जाकर दी जा चुकी है। उनके पास घटना स्थल के फोटोग्राफ भी मौजूद है। लगातार हो रही चोरियो  से लोग दहशत मे है। इन घटनाओ से पुलिस की कार्यप्रणाली  पर सवाल खड़े हो रहे है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *