वारदात के चंद घंटे में पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर मूक बधिर (गूंगा-बहरे) पति की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सिंहपुर पुलिस ने घटना के चंद घण्टो में मामले का खुलासा करते हुए पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी का आशिक अभी भी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरी निवासी मूक बधिर (गूंगा-बहरा) महेंद्र पटेल की तालाब के पास मृत अवस्था मे पड़ा मिला। जिसकी सूचना वहां खेल रहे बच्चो ने परिजनों की दी। मामले की जानकारी लगते ही सिंहपुर पुलिस मौके पर पहुची, जहां देखा कि महेंद्र मृत अवस्था मे पड़ा है जिसके गले मे चोट के निशान है। महेंद्र कल से लापता था, मामले की पड़ताल कर रही पुलिस को मृतक के पत्नी राम प्यारी पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ में पत्नी ने जुर्म कबूल करते हुए सारे राज खोल दिए। पत्नी राम प्यारी ने बताया की वह अपने आशिक संदीप पटेल के साथ मिलकर मूक बधिर पति का उसी के गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। तो वही राम प्यारी का आशिक संदीप अभी पुलिस कि गिरफ्त से दूर है।
Advertisements
Advertisements