प्रेमी के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या 

पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही आरोपियों को किया गिरफ्तार
शहडोल/सोनू खान। जिले की बुढार पुलिस ने वारदात के चंद घंटे के अंदर ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात्रि लगभग 09.15 बजे पुलिस को टेलीफोन से सूचना मिली थी कि बुढ़ार बाईपास में मारूति नंदन पेट्रोल पंप से पकरिया चौराहे के बीच एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर थाना बुढ़ार की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर एक महिला एक छोटी बच्ची के साथ मिली, जिसने अपना नाम प्रियंका सिंह पति मुकेश सिंह निवासी ओपीएम बताया। पास में ही एक व्यक्ति चेहरे में अत्याधिक चोट लगी मृत अवस्था में पड़ा था जिससे काफी रक्त बहा था। प्रथम दृष्टया घायल व्यक्ति को देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी व्यक्ति ने उसके साथ गंभीर किस्म की मारपीट कर हत्या कर दी है, जिसके विषय में प्रियंका सिहं से पूछताछ करने पर उसने घायल व्यक्ति का नाम मुकेश सिहं तथा उसका पति होना बताया गया। मौके पर प्रियंका सिंह से घटना के विषय में जानकारी चाही गयी तो कभी वह एक्सीडेंट कहती और कभी चुप होकर बेहोशी का नाटक कर रही थी। पुलिस ने बताया कि प्रियंका सिहं के बोलचाल और हावभाव काफी संदिग्ध थे। पेट्रोलिंग टीम द्वारा तत्काल मुकेश सिहं को अस्पताल बुढ़ार रवाना किया गया था तथा मौके पर ही फरियादी आनंद तोदो निवासी बुढ़ार की रिपोर्ट पर धारा 302 ताहि. की लेख कर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। मौके पर मृतक मुकेश सिहं की मोटर सायकल एवं मोबाइल का न मिलना घटना को काफी संदिग्ध बना रहा था, जिस पर तत्काल मृतक के मोबाइल नंबर की जानकारी सायबर सेल से प्राप्त की गयी तथा तत्काल मृतक के संबंध में बारीकी से जांच किए जाने पर मृतक मुकेश की अमित सिहं से घनिष्ट मित्रता की जानकारी लगी ओक इसी वजह से अमित सिहं की मृतक मुकेश सिह के घर आने जाने से पारिवारिक एवं घनिष्ट संबंध थे। मृतक मुकेश सिंह एवं उसकी पत्नी प्रियंका से हो गए था कल दिनांक घटना को मृतक अपनी पत्नी के साथ शहडोल गया था जिसकी शहडोल से वापस आते समय मारुति नंदन पेट्रोल पंप के बीच हत्या होने के दौरान घटना स्थल के आसपास अमित सिहं की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर अमित सिंह की तलाश की गई । अमित सिहं के मिलने पर उससे पूछताछ की गई पूछताछ पर उसके द्वारा मुकेश सिंह की हत्या करना स्वीकार करते हुए मृतक मुकेश की पत्नी प्रियंका सिंह के साथ योजना बनाकर अपने साथी भोलू केवट निवासी इमली टोला के साथ योजनाबद्ध तरीके से मुकेश की हत्या कर दी गई। घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी अमित सिहं पिता पंचदेव सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 अंबेडकर नगर बुढ़ार हाल ओपीएम कालोनी अमलई, भोलू केवट पिता लाला केवट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 इमली टोला बुढ़ार, श्रीमति प्रियंका सिहं पति मुकेश सिहं उम्र 30 वर्ष निवासी क्वाटर नं. 649 ओपीएम कालोनी अमलई को गिरफ्तार किया गया है। धाना बुढ़ार के अपराध क्र. 39/2021 धारा 302 , 201, 120बी ताहि. अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के कुशल नेतृत्व में घटना घटित होने के मात्र आठ घण्टे के भीतर खुलासा बुढ़ार पुलिस द्वारा किया गया।
घटना के खुलासे में थाना प्रभारी बुढ़ार महेन्द्र सिहं चौहान , थाना प्रभारी अमलई कलीराम परते, थाना प्रभारी धनपुरी रत्नांबर शुक्ला, थाना प्रभारी खैरहा बृजेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी सुभाष दुबे, उनि. उपेन्द्र त्रिपाठी, आशीष झारिया बलराम सिहं, विकाश सिहं, अर्चना धुर्च, सउनि, वेद प्रकाश तिवारी, प्र.आर. हरिकिशोर, रामेश्वर पाण्डेय, आर. दिव्यप्रकाश, राम नरेश यादव, भागवत प्रताप सिहं, मयंक मिश्रा, मिखायल परस्ते की भूमिका सराहनीय रही।
लाठी से पीटकर भाई को उतारा मौत के घाट
 दो भाइयों में बीती रात आपसी विवाद हो गया जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई को डंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधरा झिरिया टोला का है।सोहागपुर पुलिस ने बताया कि बीती रात्रि तकरीबन 9 बजे इस बात पर विवाद हुआ कि जीजा के भाई के मरने पर जाने को लेकर पहले छोटे भाई राजभान उर्फ पप्पू सिंह गौड़ ने बड़े भाई उदय भान उर्फ बबलू सिंह गौड़ को मारा इसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को डंडे से मारा। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *