प्रेमिका ने ही की प्रेमी की हत्या, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया खुलासा

शादी के बाद हुआ था ब्रेकअप, फिर करता था परेशान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।किसी शायर ने ठीक ही कहा था कि हमें तो अपनों ने लुटा गैरों में कहां दम था, मेरी कस्ती डूबी थी वहां जहां पानी कम था। यह शायरी संदीप व काजल की  के प्रेम कहानी में सटीक बैठ रहा है। जिले के गोहपारू में एक ऐसी घटना सामने आई जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पेड़ से हाथ पैर बांधकर सर पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था , इस ब्लाइंड मर्डर के मामले का गोहपारू पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए  हत्यारन प्रेमिका व उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सोन टोला के जंगल  में गोहपारू के रहने वाले संदीप गुप्ता का 29 जुलाई को एक सरई के पेड़ से हाथ पैर बंधे मृत अवस्था मे मिला था, जिसके सर पर चोट के निशान थे , इस अंधी हत्या का गोहपारू पुलिस ने 48 घण्टे के भंडाफोड़ कर  खुलासा  करते हुए म्रतक संदीप की प्रेमिका काजल सोनी व उसके नए प्रेमी अफरोज को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल गोहपारू के रहने वाले संदीप व काजल सोनी का प्रेम प्रंसग चलता रहा ,इस दौरान प्रेमक संदीप की शादी हो गई ,जिससे काजल ने उससे ब्रेकअप कर लिया था, इस बीच काजल का अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले अफरोज अंसारी नामक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था , इतना सब के बाबजूद भी पहला प्रेमी संदीप काजल का पीछा करता, इतना ही नही दूरबीन के जरिए  बाथरूम में आते जाते नजर रखता था , जो कि काजल को नॉगवारा गुजर रहा था ,यह पूरी घटना अपने नए प्रेमी को बातया और संदीप के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो फोटो लेने के लिए संदीप को रास्ते से हटाने की मिलाकर योजना बनाई और अपने बैग में एक चाकू रखकर अगले दिन रोज की तरह काजल फिर गोहपारू घर से शहडोल के लिए निकली तभी संदीप बाइक से पिछा कर रहा था , यह देखकर वह सोन नदी के पास बस से उतरकर संदीप की बाइक में बैठकर जंगल चली गई , जहां काजल ने संदीप को किसी तरह से अपनी भावनाओं में बहाकर एक पेड में गमछे से हाथ पैर बढ़ाकर सिर पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारकर वहां से फरार हो गई, पुलिस ने मामले की पड़ताल के दौरान हत्यारन प्रेमिका काजल व अफरोज को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *