शहडोल । कहते है प्यार अंधा होता है। ऐसा ही अंधे प्यार में पागल आशिक ने अपनी शादीसुदा प्रेमिका को पाने के लिए प्रेमिका की पति की अपने दो अन्य साथियों के साथ पत्थर व लात घुसो से पीट पीट कर हत्या कर डैम के पास झाड़ियों में शव को फेंक कर फरार हो गए थे , इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए बुढार पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। बुढार थानां क्षेत्र के ग्राम सेमरा के रहने वाले राम खेलामन की शादी एक साल पहले हुई थी ,जिससे उसकी शादी हुई थी उसका दीपक कोरी नामक शख्स से प्रेम प्रसंग था , प्रेमी दीपक कोरी अपनी प्रेमिका को पाने के लिए एक साल बाद प्रेमिका के पति को बुढार थानां क्षेत्र के ग्राम सेमरा स्थित डैम के पास बुलाकर अपने दो साथी साहिल व अमन दीप के साथ मिलकर प्रेमिका के पति राम खेलामन की पत्थर व लात घुसो से पीट-पीटकर हत्या कर उसको वही झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए , सुबह जब लोगो ने देखा कि झाड़ियों में राम खेलामन मृत अवस्था मे पड़ा है। मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पहुँची पुलिस इस अंधी हत्या के पड़ताल में जुट गई, और 24 घण्टे के अंदर इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए राम खेलामन के हत्यारे पत्नी के प्रेमी प्रेमी दीपक कोरी व उसके साथी साहिल व अमन दीप को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका को पाने की चाहत मे पति हत्या करने वाले प्रेमी सहित दो गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements