प्रीतम लोधी को भाजपा से निकाला

ब्राह्मण समाज के विरोध के बाद कार्रवाई, कथावाचकों और पंडितों पर की थी टिप्पणी

भोपाल। भाजपा नेता प्रीतम लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश संगठन ने ये कार्रवाई की। इससे पहले सुबह संगठन ने उन्हें भोपाल तलब किया था। लोधी ने सुबह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचकर माफी भी मांगी थी। दोपहर में ब्राह्मण समाज ने उनके निष्कासन की मांग करते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन की धमकी दी थी। इसके बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने लोधी के निष्कासन की कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया।
फोटो को आग लगाकर जताया विरोध
प्रीतम लोधी के पार्टी फोरम पर माफी मांगने के बावजूद मामला गर्माया हुआ है। भोपाल में अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा ने डीबी मॉल के सामने प्रीतम लोधी की फोटो को आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पुष्पेन्द्र मिश्रा ने कहा 2 दिन पहले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने ब्राम्हण समाज का अपमान किया है। उससे पूरा ब्राम्हण समाज प्रीतम लोधी और भाजपा से क्रोधित है। प्रीतम लोधी के बयान के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मप्र उग्र विरोध प्रदर्शन करेगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से प्रीतम लोधी जैसे अपराधी जिस पर 37 गंभीर अपराध दर्ज हैं, पर कार्यवाई करते हुए उसे तत्काल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया जाए। अन्यथा अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज प्रदेश में प्रीतम लोधी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।
बीजेपी ऑफिस पहुंचकर बोले- कांग्रेसियों ने एडिट कर वीडियाे किया वायरल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलने के बाद प्रीतम लोधी प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में कांग्रेसी उनका वीडियो एडिट करके दुष्प्रचार कर रहे हैं। मैं ब्राह्मण समाज का सम्मान करता हूं। जब देवताओं ने ब्राह्मणों को पूजा है तो मैं कैसे पीछे रह सकता हूं। मैंने आशाराम, रामरहीम, मिर्ची बाबा जैसे बाबाओं को लेकर बोला था।
ब्राह्मण समाज जो कहेगी मैं वैसा करने के लिए तैयार
प्रीतम लोधी ने कहा यदि मेरे वीडियाे के बाद ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुईं हैं तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण समाज जैसा कहेगी मैं वैसा करने के लिए तैयार हूं। मैं देश भर के ब्राह्मणों के पैरों पर सिर रखकर माफी मांगूंगा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *