प्रियंका गांधी तक पहुंचा सरसवाही का मुद्दा
जिलाध्यक्ष से मांगी बच्चों द्वारा नाला पार कर स्कूल पहुंचने की जानकारी
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम सरसवाही मे बहते नाले को पार कर स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का मामला प्रियंका गांधी तक जा पहुंचा है। कांग्रेस महासचिव श्रीमती गांधी के निर्देश पर इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम सरसवाही स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की रास्ते मे पड़ने वाले बरुआ नाला पार करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। जिसके कुछ समय बाद ही कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यालय ने जिला कांग्रेस संगठन से संपर्क कर मामले की विस्तृत जानकारी ली है।
गौरतलब है कि सरसवाही शासकीय स्कूल में मझगंवा, बरतराई, ददरौड़ी, कोडार, बरदउहा, बरबसपुर, खेरवा सहित दर्जनों गांवों के बच्चे मीलों सफर तय कर पढ़ने आते हैं। यह पूरा इलाका बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटा होने के कारण उन पर जंगली जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है।
वर्षों पहले धराशायी हुआ था पल
बताया गया है कि वर्षों पूर्व बरुआ पर बना पुल धराशाई हो चुका है। जिसकी वजह से बरतराई, ददरौडी और कोडार से सरसवाही आने के लिए लोगों को मजबूरन नाले में उतरना पड़ता है। इन दिनों लगतार हो रही बारिश के कारण बरुआ नाले का जलस्तर और बहाव काफी बढ़ गया है। इसके बावजूद स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों को यह खतरा मोल लेना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है इस समस्या को लेकर शासन, प्रशासन से कई बार मांग की गई परंतु अब कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मामला दिल्ली तक हाई लाइट होने से इसका कोई निदान जल्द निकलेगा।
अब गावों मे ही पढ़ेंगे छात्र
इस मामले मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्र्देश पर बच्चों को उन्हीे के गावों मे स्थित मिडिल स्कूलों मे पढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने बताया कि बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, इसके लिये संबंधित स्कूलों मे अतिरिक्त शिक्षक भेजे जायेंगे। जैसे ही बारिश रूक जायेगी, छात्र सरसवाही हाई स्कूल आना शुरू कर देंगे।