प्राण देकर की बहन की रक्षा

मुडग़ुड़ी डैम मे डूब कर युवक मौत, भाई दूज के एक दिन पहले हुआ हादसा
बांधवभूमि, उमरिया
भाई और बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक महान पर्व भाईदूज के एक दिन पूर्व जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडग़ुड़ी मे बहनो की रक्षा करते हुए एक भाई ने अपनी जान दे दी। इस घटना को जिसने भी सुना उसकी आखें नम हो गई। मृतक का नाम आयुष सिंह पिता कमलेश सिंह 20 निवासी ग्राम सेमरिया बताया गया है। जानकारी के मुताबिक आयुष सिंह अपने चाचा भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह आदि के परिवार के सांथ बुधवार को परीवा पर पिकनिक मनाने गांव से काफी दूर स्थित मुडग़ुड़ी डेम के समीप गया हुआ था। इसी बीच उसकी पारिवारिक बहने कुछ बच्चों के सांथ नहाने पानी मे उतर गई, तभी इनमे से दो बच्चियां अचानक डूबने लगीं। यह देख कर आयुष ने पानी मे छलांग लगा दी। युवक ने अपनी बहनो को तो बचा लिया, पर खुद गहराई मे समाता चला गया। जब कुछ समय तक वह पानी से बाहर नहीं आया तो वहां हड़कंप मच गया। हलांकि इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने आयुष को पानी से निकाल लिया परंतु तब तक देर हो चुकी थी।
गांव मे मातम का माहौल
हादसे के बाद से नकेवल मृतक के परिवार बल्कि पूरे गांव मे मातम पसर गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
मछली मारने के लिये लगाये करंट से युवक की मौत
जिले के पाली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चांदपुर मे मछली मारने के लिये लगाये करंट की चपेट मे आये युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेश पिता बाबूलाल केवट बताया गया है। जो कि अपने दोस्तों सुरेश पिता रामप्यारे बैगा तथा अशोक पिता सरमन केवट के सांथ गांव से लगे जमुनिहा नाले मे मछली मारने गया था। बताया जाता है कि इसी दौरान सुरेश केवट नाले के अंदर उतरा हुआ था जबकि उसके दोनो सांथी बिजली के खंभे मे फंदा लगा रहे थे, तभी नाले मे करंट फैल गया। इस हादसे मे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख कर सुरेश बैगा और अशोक केवट भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने आ कर शव को नाले से बाहर निकलवाया और पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस प्रकरण मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
मारपीट मे वृद्धा सहित कई घायल
जिले की थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुन्सू मे गत दिवस हुए विवाद के बाद दो पक्षों मे जम कर मारपीट हो गई। जिसमे वृद्ध महिला सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कमला रैदास कोई सामान लेने रामस्वरूप कुशवाहा के दुकान गया था। इसी दौरान कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया, जो थोड़ी ही देर मे खूनी जंग मे तब्दील हो गया। इस वारदात मे कमला पिता रामेश्वर रैदास 36, मोतीलाल पिता रामेश्वर रैदास 30, सुखदेव पिता रामेश्वर रैदास 40, संत कुमार पिता सुखदेव 40, कौशल पिता रामेश्वर रैदास 31 तथा महिला डोमनी बाई 61 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद सभी घायलों को 108 की मदद जिला अस्पताल लाया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *