प्रशिक्षण मे प्राप्त जानकारी मतदान दलों को दें

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मास्टर ट्रेनर्स को दिये निर्देश
उमरिया। निर्वाचन प्रक्रिया मे मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके ज्ञान एवं दक्षता का सीधा प्रभाव दूषितरहित, निष्पक्ष एवं निर्बाध निर्वाचन पर पड़ता है। इसलिए आवश्यक है कि मास्टर ट्रेनर निर्वाचन संबंधी छोटी से छोटी जानकारी प्रशिक्षण मे प्राप्त करें तथा मतदान दलों सहित अन्य प्रशिक्षणों मे उसका उपयोग करें तथा प्रशिक्षणार्थियों को भी सिखायेंं। उक्त आशय के उद्गार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि मतदान तिथि की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है। उस दौरान सभी को निष्पक्ष भाव से बिना दलगत राजनीति मे भाग लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। निर्वाचन प्रक्रिया मे मतदान दल गठन, ईवीएम कमीशनिंग, मतदान सामग्री की पैकिंग, सामग्री वितरण, मतदान दलों को मतदान केंद्र में पहुंचाने, मतदान पूर्व एवं मतदान दिवस की तैयारी, अभिकर्ताओ की नियुक्ति, मतगणना तथा मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में स्पष्ट जानकारी होना आवश्यक है। यह जानकारी मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ही पहुंचाई जाती है। इसके साथ ही ईव्हीएम कनेक्शन मतदान पेटी, माकपोल आदि के उपयोग के संबंध में भी जानकारी होना आवश्यक है। मतदान के बाद मतदान लेखा एवं निर्वाचन सामग्री की वापसी भी महत्वपूर्ण होती है। सारी प्रक्रियाओं की जानकारी हर मतदान दल के सदस्य तक पहुंचे इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स को हर प्रशिक्षण गंभीरता से लेने के साथ ही अपनी शंकांओ का समाधान भी कर लेना चाहिए। द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में ईवीएम कनेक्शन, मतदान पेटी खोलने एवं बंद करनें तथा सील करनें के साथ ही ईव्हीएम कमीशनिंग की जानकारी मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अभय पाण्डेय, तहसीलदार उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

One thought on “प्रशिक्षण मे प्राप्त जानकारी मतदान दलों को दें

  1. Hi, I do believe this is an excellent web site. I
    stumbledupon it 😉 I’m going to come back once again since
    I book marked it. Money and freedom is the best way to change,
    may you be rich and continue to guide other people.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *