प्रशासन ने मिट्टी खदान को कराया लेवल
हादसे की पुनरावृत्ति रोकने की कार्यवाही, सोमवार को धसक गई थी खदान
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। करकेली जनपद के ग्राम बेलसरा मे मिट्टी खदान धसकने की घटना के बाद हादसों को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन कदम उठाये गये हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार करकेली संध्या रावत ने बताया कि ग्राम बेलसरा मिट्टी की खदान को जेसीबी से लेवल कराया गया है। गौरतलब है कि विगत सोमवार की रात गांव के कुछ महिला पुरूष मिट्टी खोद रहे थे, इसी दौरान खदान धंसक गई। जिसमे करीब आधा दर्जन मजदूर मिट्टी मे दब गये। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणो द्वारा घायलों बाहर निकाल कर 108 की मदद से उन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती तो जान-माल का भारी नुकसान हो चुका था। उक्त स्थल को अब पूरी तरह प्लेन करा दिया गया है।