प्रशासन की समझाईश से रूका विवाह, वापस हुई बारात
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले मे विवाह कार्यक्रम आयोजित नही करने के निर्देश दिए गये हैं। इसके बावजदू हो रही शादियों को समझाईश देकर रूकवाया जा रहा है। गत दिवस ग्राम सेमडारी के छक्के लाल कोल पिता बबुआ कोल का विवाह ग्राम पंचायत अमरपुर मे आयोजित था, जिसे रूकवाया गया। इसी तरह मनोहर चौधरी पिता कंछेदी चौधरी तथा मोहन कुशवाहा निवासी ग्राम पड़वार के यहां बेटी का विवाह हो रहा था। इन कार्यक्रमो को दोनो पक्षों को समझाईश देकर स्थगित कराया गया। सांथ ही बारात को वापस भेज कर पंचनामा तैयार किया गया।
कोरोना संबंधी जांच हेतु दरें निर्धारित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण संबंधी पैथालॉजी लैब मे होने वाली जांच हेतु राज्य शासन द्वारा दरें निर्धारित की गई हैं। इसके तहत डी डाईमर टेस्ट के लिए 500 रूपये, प्री कैल्सीटोनिन टेस्ट के लिए 1000 रूपये, सीआरपी टेस्ट के लिए 200 रूपये, सीरम फैरिटिन टेस्ट के लिए 180 रूपये तथा आईएल टेस्ट के लिए 100 रूपये दर तय की गई है। मरीज का घर से सेंपल लेने पर सभी श्रेणियो मे 200 रूपये अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकेगा। शासकीय पोर्टल पर डाटा फीडिंग हेतु अनिल सिंह मोबाइल नंबर 9685573033 उमरिया सें संपर्क किया जा सकता है।
किल कोरोना-3 के संचालन हेतु पर्यवेक्षक दल गठित
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ नीरज खरे ने बताया कि अनुभाग बांधवगढ अंतर्गत ग्रामीण एवं नगर पंचायत क्षेत्र में किल कोरोना अभियान 3 के संचालन हेतु ग्रामवार प्राथमिक दल व द्वितीय स्तरीय पर्यवेक्षक दल का गठित किया गया है। प्राथमिक दल उनके सौपे गये क्षेत्र के प्रत्येक गृह का सर्वे कर सर्दी, खांसी, बुखार, व अन्य लक्षण वाले रोगियों का चिन्हांकन करेंगे व प्रत्येक रोगी की जानकारी प्रारूप पर पृथक पृथक तैयार कर प्रतिदिन की सूचन अपने पर्यवेक्षक दल की एएनएम सौपेगे व द्वितीय पर्यवेक्षक दल चिन्हांकित रोगियों को आवश्यक निर्देश व दवाईयों का किट उपलब्ध करायेंगे व आवश्यकतानुसार रोगी को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था करायेंगे।