धान उपार्जन की अंतिम तिथि आज
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि जिले मे 15 नवंबर से धान की खरीदी 43 केंन्द्रो के माध्यम से की जा रही है। जिले मे अब तक 15730 किसानो के माध्यम से 79598.2 विक्टल धान की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जित धान की राशि104.79 करोड का किसानों को भुगतान किया जा चुका है। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार धान उपार्जन की अंतिम तिथि आज 15 जनवरी 2021 तक नियत की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानो से अपेक्षा की है की जिन किसानों को निर्धारित धान उपार्जन केन्द्रो के लिए धान विक्रय हेतु एसएमएस प्राप्त हो चुका है वे किसान एसएमएस की निर्धारित अवधि मे धान विक्रय के लिए उपार्जन केंद्र पर धान की फ सल के साथ पहुंचकर शासन की समर्थन मूल्य पर धान विक्रय योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कलेक्टर ने कृषक उत्पादन संगठन के गठन मे तेजी लाने दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कृषि, मत्स्य पालन, उद्यानिकी तथा पशु पालन विभाग द्वारा गठित किए जा रहे किसान उत्पादन संघ के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को प्रत्येक सप्ताह होने वाले प्रगति से अवगत करानें के निर्देश दिए। बैठक मे उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा एक कृषि उत्पादन संगठन के गठन का कार्य प्रगति पर है। इसी तरह अन्य अधिकारियों द्वारा भी कृषि उत्पादन संगठन के गठन की जानकारी ली गई। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
मानपुर एसडीएम अब तहसील न्यायालय मे बैठकर करेंगे सुनवाई
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल अब तहसील न्यायालय मे बैठकर सुनवाई करेगे। एसडीएम कार्यालय का कार्य एसडीएम कार्यालय मे ही होगा सिर्फ न्यायालय के प्रकरण की सुनवाई ही तहसील कार्यालय मे बैठकर की जाएगी। जिससे एसडीएम और तहसील कार्यालय का कार्य अति शीघ्र हो और लोगों को परेशानी न हो। 14 जनवरी से मंगलवार, गुरुवार ,शुक्रवार और शनिवार को 01 बजे से न्यायालय की कार्यवाही तहसील मानपुर मे प्रारंभ की जाएगी।
कलेक्टर कांफ्रेन्स का आयोजन 16 जनवरी को
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल नरेश पाल की अध्यक्षता मे कलेक्टर कान्फे्रंस का आयोजन 16 जनवरी को प्रात: 11 बजे से किया गया है। बैठक मे राजस्व,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर कान्फे्रंस मे सर्व संबंधित अधिकारियो से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
रोजगार मेले मे 17 कंपनियों ने भाग लेने की दी सहमति
उमरिया। जिला स्तरीय रोजगार मेले मे 17 कंपनियो ने भाग लेने की सहमति दी है। मेले का आयोजन 17 जनवरी 2021 को प्रात: 10 बजे से शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय प्रांगण मे आयोजित किया जाएगा। जिसमें कंपनियों द्वारा विभिन्न पदो पर बेरोजगार युवको, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि रोजगार मेले मे 17 कंपनियां भाग लेगी।
महिला सम्मान अभियान का शुभारंभ
उमरिया। महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सम्मान सुरक्षा पखवाडे के तहत थाना पाली मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है एवं महिला तथा बालिकाओं के लिए समाज मे सम्मानजनक अनुकूल वातारण तैयार करना है। साथ ही जनमानस को कानून के विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त करना है, जिससे कि स्वयं महिलाएं ही नहीं अपितु समाज के सभी वर्ग, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्य का निवर्हन करें। यह अभियान सभी विभागों के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में एक बालिका गुड्डी का शुभंकर विकसित किया गया है जो न केवल अपनी सुरक्षा के लिये सजग है, अपितु दूसरों को भी सचेत करती है।