प्रभारी मंत्री ने किया कोरोना से मृत लोगों का अपमान

संभाग स्तरीय पत्रकार वार्ता मे भाजपा सरकार पर बरसे पूर्व मंत्री मरकाम, लगाये गंभीर आरोप
शहडोल/सोनू खान। कांग्रेस द्वारा संभाग स्तरीय पत्रकार वार्ता उच्च विश्राम गृह शहडोल मे आयोजित की गई। वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक ओंमकार सिंह मरकाम ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित से विमुख हो चुकी है और सत्ता मद मे संवैधानिक मूल्यों का उपहास उड़ा रही है। श्री मरकाम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शहडोल के वर्तमान प्रभारी मंत्री अगर यह कहते हैं कि शहडोल में ऑक्सीजन से कोई मृत्यु नहीं हुई है तो वे झूठ बोल रहे हैं और किसी के मर जाने के बाद ऐसा झूठ बोलना बहुत बड़ा पाप कहलाता है। संसद में भी झूठ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि प्राकृतिक आपदा में हुई मौतों पर 4 लाख का मुआवजा पीडि़त परिवार को देने का प्रावधान संविधान में है और यह भाजपा की सरकार नहीं चाहती की कोविड-19 के दौरान जितनी मौतें हुई है उन पर राहत राशि दी जाए इसीलिए वे आम आदमी के सामने, संसद मे, यहां तक की न्यायालय के दरवाजे पर भी पहुंचकर झूठ बोलते हैं।
हर संभाग मे प्रेस कांफ्रेन्स
उन्होंने कहा कि राज्य के शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश के हर संभाग मे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि किसान, नौजवान और महिला विरोधी भाजपा सरकार ने देश मे महंगाई को बढ़ाने का काम किया है। यह गैर जिम्मेदार सरकार लोगों से सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान पुष्पराजगढ़ के विधायक और अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्दे लाल ङ्क्षसह मार्को, शहडोल जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, उमरिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ताजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक कमला प्रसाद सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विपक्ष की आवाज को दबाया
एक सवाल के जवाब में विधायक ओंमकार सिंह मरकाम ने बताया कि भाजपा द्वारा जो गैर कानूनी कार्य जिले में किए जा रहे हैं इनका विरोध कांग्रेस ने अपने स्तर पर तो किया ही लेकिन जब विधानसभा में किया जाना था तो सत्र को शार्ट कर दिया गया और विपक्ष की आवाज को घोंट दिया गया। श्री मरकाम ने कहा कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं खासकर शासन की योजनाओं को जितना प्रचारित किया जा रहा है जमीनी स्तर पर लाभ देखने को नहीं मिलता चाहे वह राशन वितरण की बात हो, उज्जवला योजना हो, विद्युतीकरण हो ,अथवा स्वास्थ्य योजनाएं हो, शिक्षा की बात को सभी के लाभ पोस्टरों में चस्पा मिलते हैं और आम आदमी हैरान और परेशान दिखता है। अंत मे जिला कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल ने आभार प्रदॢशत किया पत्रकार वार्ता के दौरान प्रवक्ता हुसैन अली एवं जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी शिव शंकर शुक्ला उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *