प्रभारी मंत्री करेंगें ध्वजारोहण

प्रभारी मंत्री करेंगें ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र भावना से ओतप्रोत होगा जन-गण-मन
उमरिया। देश के स्वाधीनता की 74वीं वर्षगांठ आज जिले भर मे राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हो कर परंपरागत तरीके से मनाई जायेगी। इस मौके पर जगह-जगह ध्वजारोहण होंगे और भारत के अमर शहीदों को याद किया जायेगा। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड मे प्रात: 9 बजे प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष, जल संसाधन विभाग तथा जिले के प्रभारी रामकिशोर नानो कांवरे राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा।
यह है विस्तृत कार्यक्रम
15 अगस्त प्रात: 8.59 पर मुख्य अतिथि का आगमन, 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, 9.15 बजे मुख्यमंत्री मप्र शासन के संदेश का वाचन, 9.30 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट, 9.45 बजे कोरोना योद्धाओं का सम्मान। उक्त कार्यक्रम के बाद प्रात: 11 बजे मंत्री उमरिया से सिहोरा जिला जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।
प्रभारी मंत्री ने प्रेषित की शुभकामनायें
प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष , जल संसाधन विभाग तथा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानों कांवरे ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होने जिलेवासियों से विकास की नई इबारत लिखने हेतु आत्म निर्भर मध्यप्रदेश एवं बेटियों तथा महिलाओं के सम्मान हेतु सरकार के साथ सहभागी बनकर जिले के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग की अपील की हैं ।
जनजातीय कार्य मंत्री स्वतंत्रता दिवस की बधाई
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिलेवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंनें कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह वह समय है जब हम देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं बलिदान की याद करनें के साथ ही उनके आचरण को अपने जीवन में उतारे। इसके साथ ही 75 वर्षो मे हमने क्या खोया, क्या पाया का चिंतन करें। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि समस्त नागरिक पर्यावरण, रोजगार, कृषि, जल संरक्षण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण आदि जैसे केंद्र एवं राज्य सरकार की लोकप्रिय योजनाओं मे अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने जिला प्रशासन की ओर से जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल स्वतंत्रता का अमृत वर्ष प्रारंभ हो रहा है और जो वर्ष भर मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि समस्त देशवासी इस बात की प्रतिज्ञा लें कि हम देश की अखण्डता, स्वतंत्रता को बनायें रखेंगें तथा इस पर किसी भी प्रकार का खतरा आने पर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *