जले भर मे आयोजित हुये समारोह
उमरिया। प्रदेश सरकार द्वारा मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रमों को सात दिन तक मनानें का निर्णय लिया गया है। स्थापना दिवस के प्रथम दिन एक नवंबर को स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का आगाज प्रभात फेरी के साथ हुआ। जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन मे जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे जन अभियान परिषद द्वारा प्रभात रैलियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समन्वय जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा ने किया।
शासकीय भवनों मे की गई रोशनी
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय, अद्र्धशासकीय तथा उपक्रमों के कार्यालयों में रोशनी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे, जिसके परिपालन मे जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों मे रोशनी की व्यवस्था की गई थी।
सामुदायिक भवन मे संस्कृतिक कार्यक्रम
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सामुदायिक भवन मे आयोजित लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों मे जहाँ मिट्टी की सोंधी सुगंध आ रही थी, वही जिला वासियों को अपने जिले के ऐसी लोक संस्कृतिक एवं कला से जुडने का अवसर मिल रहा था जिससेे अधिकतर श्रोता अनभिज्ञ थे। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 बजे शासन की जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिति मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, कलेक्टर की धर्म पत्नी श्रीमती रुचि श्रीवास्तव, नगर पालिका के पार्षद, दिलीप पांडे, राकेश शर्मा, मनीष सिंह, श्री त्रिपाठी, शंभूलाल खट्टर, विष्णु भारती, विनय मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक एवं शासकीय सेवक तथा उनके परिवार जन उपस्थित रहे। जिला प्रशासन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के वंदना की प्रस्तुति आरसी स्कूल के छात्रों ने, नवोदय स्कूल के छात्रों ने मप्र गान की, ग्राम धतूरा से आये दल ने दीपावली गीत एवं नत्यों, मजवानी कला ग्राम के दल आदिवासी गीत तथा नृत्य, रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने लोकगीत तथा नृत्य, ममता वर्मा ने देश भक्ति तथा माटी की सुगंध से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान विधायक बांधवगढ़ ने भी नृत्य किया। अवसर पर संजय तिवारी, विनीता तिवारी, सविता सोंधिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया। मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश के मानचित्र मे 67 दीपक प्रज्ज्वलित किये गए।
प्रभात रैली निकाल कर मनाया गया मप्र स्थापना दिवस
Advertisements
Advertisements