प्रधान आरक्षकों मिला सहायक उप निरीक्षक का प्रभार

प्रधान आरक्षकों मिला सहायक उप निरीक्षक का प्रभार
उमरिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन मे 40 प्रधान आरक्षकों को रिक्त सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यवाहक प्रभार देने की कार्यवाही संपन्न की गई। इन सहायक उप निरीक्षकों मे से 36 जिला पुलिस बल उमरिया मे एवं 4 सहायक उप निरीक्षक जोन के अन्य जिले मे स्थानांतरित किये गये है। शासन के निर्देशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज द्वारा जारी योग्यता सूची के आधार पर 40 प्रधान आरक्षकों को रिक्त सहायक उप निरीक्षक के पद का कार्यवाहक प्रभार प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक का कार्यवाहक पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा धर्मेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक अजाक भारती जाट, रक्षित निरीक्षक रेखा सिंह, निरीक्षक एमएल वर्मा, निरीक्षक राकेश उईके एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

गेहूं, चना, मसूर और सरसो के उपार्जन की तिथि मे वृद्धि
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021- 22 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों के पंजीयन की तिथि बढ़कर 5 मार्च कर दी गई है। उन्होने जिले के किसानो से अपील की है कि वे खरीदी केन्द्रों मे आवश्यक दस्तावेजो के साथ पहुंचकर अपना पंजीयन कराए।

अब हर मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम मे आयोजित होगी जनसुनवाई
उमरिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन मे पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया मे सीएम हेल्पलाईन एवं आम जन की शिकायतों के निराकरण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी के के पाण्डेय, अनु.अधिकारी पुलिस पाली जितेंद्र जाट, उप पुलिस अधीक्षक आजाक भारतीय जाट, थाना मानपुर एवं इंदवार उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान 16 आवेदको की शिकायत सुनी गई साथ ही त्वरित निराकरण की कार्यवाही की गई। आगामी मंगलवार से पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया मे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

फोटो निर्वाचक नामावली का हुआ अंतिम प्रकाशन
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 8 फ रवरी से 15 फ रवरी तक प्रत्येक मतदान केंन्द्रों पर दावा आपत्ति प्राप्त की गई जिसके निराकरण पश्चात फोटो निर्वाचक नामावाली का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को सभी मतदान केन्द्रों एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर पालिका एवं नगर परिषद तथा जनपद पंचायत मुख्यालय में कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *