प्रधानमंत्री ने बढ़ाया भारत का मान

मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया कुपोषित बच्चों को दुग्ध वितरण योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जहां भारत देश को पूरे विश्व में सम्मान मिला है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गांव, गरीब महिलाओं, युवाओ, व्यापारियों, किसानों, मजदूरों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उन्हें नई योजनाओ के संचालन एवं क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश तेजी के साथ विकसित एवं आत्म निर्भर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गरीब कल्याण सप्ताह के तहत सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय पोषण संकल्प कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
उमरिया। शासन द्वारा मनाये जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के तहत जिला स्तरीय पोषण संकल्प कार्यक्रम शासन की आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने की। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय, करकेली जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुम सिंह, राकेश शर्मा, शंभू लाल खट्टर, मनीष तिवारी, राजेंद्र कोल, धमेंद्र गुप्ता सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी, हितग्राही एवं विभागीय अमला उपस्थित था।

सामाजिक अभिषाप है कुपोषण
आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि कुपोषण समाज के लिए अभिशाप है। इसे समाप्त करने के लिए समाज, सरकार तथा अभिभावकों को संयुक्त प्रयास करने की जरूरत है। प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जिलो के लिए स्थानीय परिस्थितियो के अनुसार पोषण प्रबंधन रणनीति तैयार की है। जिस पर मिशन के रूप मे अमल करना होगा। इस अवसर पर उन्होने कुपोषित बच्चों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित की जाने वाली दूध वितरण योजना का शुभारंभ कर हितग्राही बच्चो को दूध वितरित किया।
रचे जा रहे नये आयाम
सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश मे नित विकास के नये आयाम रचे जा रहे है। केंद्र सरकार द्वारा जहां किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना, जन धन खातों की शुरूआत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, गरीब कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से देश एवं प्रदेश के करोडो लोग लाभान्वित हुए है वहीं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋ ण किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्व निधि स्ट्रीट वेण्डर योजना, आदिवासी परिवारों को वन भूमि मे पट्टे का वितरण, बैगा महिला मुखिया को आहार अनुदान योजना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना, पढाई के लिए गांव की बेटी योजना, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, सुरक्षित प्रसव हेतु संस्थागत प्रसव की व्यवस्था सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिलेवासियों की ओर से जन्मदिवस की बधाईयां देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
सुपोषित जिले का संकल्प: शिवनारायण


कार्यक्रम की अध्यक्ष करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आम जन की सहभागिता से पोषण मिशन का संचालन जन अभियान के रूप में करके सुपोषित उमरिया जिला एवं सुपोषित मध्यप्रदेश का जो संकल्प लिया गया है उसे पूरा करने के लिए हम सबको निष्ठा के साथ अपनी सहभागिता निभानी है। उन्होने कहा कि गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रदेश भर में कार्यक्रमो का आयोजन कर विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस पहल के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद देते है।
सुपोषित जिलों मे शामिल होने का लक्ष्य:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास होगा कि कुपोषित बच्चों का व्यवस्थित रूप से पोषण हो तथा शीघ्र ही उमरिया जिला सुपोषित जिलों की श्रेणी में शुमार हो। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक राजेश गुप्ता ने जिला स्तरीय पोषण प्रबंधन रणनीति की संक्षिप्त जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *