नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विकास के लिए एक लाख करोड़ रूपए का फंड जारी किया है। इसके अलावा पीएम किसान योजना की छठी किस्त के तहत साढ़े आठ करोड़ किसानों के खातों में १७ हजार करोड़ रूपए ट्रांसफर किए गए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र ङ्क्षसह तोमर भी मौजूद हैं। देश के अलग-अलग राज्यों के किसान, आम नागरिक और को-ऑपरेटिव मेंबर भी ऑनलाइन जुड़े हैं। एग्री इंफ्रा फंड कोविड-१९ से निपटने के लिए घोषित किए गए २० लाख करोड़ रूपए के पैकेज का हिस्सा है। इस फंड के तहत १० साल तक वित्तीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस फंड से खेती से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा। इस फंड को जारी करने का उद्देश्य गांवों में निजी निवेश और नौकरियों को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री ने किसान योजना के तहत ८.५ करोड़ किसानों को २-२ हजार रूपए की छठी किस्त भी जारी कर दी। इसके तहत किसानों को १७ हजार करोड़ रूपए बांटे गए। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को एक साल में ६००० रूपए की राशि ३ किस्तों में दी जाती है। मोदी ने देश की जनता को, खासतौर पर किसानों को बलराम जयंती, हलछठ, और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी दी हैं।
प्रधानमंत्री ने जारी किया कृषि विकास के लिए एक लाख करोड़ का फंड
Advertisements
Advertisements